दिल्ली पुलिस जा रही घर-घर, पूछ रही बस एक बात, मांगी जा रही खास चीज, फिर न चेतावनी और न हिदायत सीधे… – delhi police verification drive door to door campaign illegal bangladeshi immigrants

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए सियासी गतिविधियां बढ़ गई हैं. राजनीतिक दल अपने स्तर पर तैयारियों को अंजाम देने में जुटे हैं. इन सबके बीच दिल्ली पुलिस ने नया अभियान छेड़ दिया है. पड़ोसी देश बांग्लादेश से बड़ी तादाद में लोग अवैध तरीके से इंडिया में घुस आते हैं. सुरक्षाबल ऐसे घुसपैठियों को पकड़ कर वापस उनके देश भेज देते हैं. सिक्योरिटीज एजेंसी की नजर से बचने में जो घुसपैठिये सफल रहते हैं, वे देश के विभिन्न हिस्सों में फैल जाते हैं. ऐसे अवैध विदेशी लोग गैरकानूनी तरीके से पहचान पत्र भी बनवा लेते हैं. दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है.
विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में दिख रही है. दिल्ली पुलिस के जवान घर-घर जाकर पूछताछ करती नजर आ रही है. संदेह होने पर सीधे एक्शन लिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि महानगर के जिन हिस्सों में अवैध प्रवासियों के होने की आशंका है, उन इलाकों में डोर टू डोर कैंपेन चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध लोगों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जा रहे हैं. छानबीन के दौरान कोई भी विदेशी नागरिक अवैध तरीके से रहता हुआ मिल रह है तो उसे डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है.
कांपता शरीर, उठने की भी हिम्मत नहीं, मुंबई में खून की नदियां बहाने वाले का देखिए क्या हाल हुआ
फर्जी पासपोर्ट रैकेटपुलिस ने फर्जी पासपोर्ट गिरोह के सरगना को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया है. एक सीनियर पुलिस अफसर ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इसी मामले के सिलसिले में पहले गिरफ्तार किए गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस ने शनिवार देर रात गयघटा थाना क्षेत्र के चादापाड़ा स्टेशन रोड स्थित एक घर से मनोज गुप्ता नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी चलात है ट्रैवल एजेंसीपुसिल ने बताया कि मनोज गुप्ता बेहाला के सिलपाड़ा इलाके का निवासी है और साखेरबाजार में एक ट्रैवल एजेंसी चलाता था. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि गुप्ता फर्जी पासपोर्ट गिरोह का सरगना है. ट्रैवल एजेंसी की आड़ में वह फर्जी पासपोर्ट रैकेट चला रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि यह व्यक्ति (फर्जी) वीजा जारी करने में भी शामिल था. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.
(इनपुट: ANI)
Tags: Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 20:21 IST