विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग, यशोभूमि का उद्घाटन… पीएम मोदी अपने 73वें जन्मदिन पर देंगे कई बड़े सौगात

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाएगी और देशभर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करेगी. बीजेपी की यह कवायद महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी खुद अपने जन्मदिन पर कई विकास पहलों के शुभारंभ का हिस्सा होंगे.
रविवार को ‘विश्वकर्मा जयंती’ भी है. इसी के मद्देनजर पीएम मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की शुरुआत करेंगे. इस योजना का मकसद कारीगरों, शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे अन्य लोगों की मदद करना है. चूंकि इन पारंपरिक व्यवसायों में लगे लोग मोटे तौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं, इसलिए 13 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय वाली इस योजना को सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस वर्ग तक पहुंच बनाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है.
बीजेपी निकालेगी बाइक रैली
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग दौरान बीजेपी दिल्ली में 10 जगहों पर पीएम मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण करेगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बाइक रैली निकालकर लोगों खासकर ओबीसी समुदाय के लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ओबीसी समाज की भलाई और कल्याण के लिए उठाए गए सभी कदमों की जानकारी देगी.
इसके अलावा पीएम मोदी का द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी रविवार को उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तारित खंड द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन को द्वारका सेक्टर 25 से जोड़ेगा.
अधिकारियों ने कहा कि यह देखते हुए कि देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण है, द्वारका में यशोभूमि के संचालन से इस कवायद को बढ़ावा मिलेगा.
पश्चिमी दिल्ली से द्वारका तक पूरे रास्ते को सजाएगी बीजेपी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन समारोह के हिस्से के रूप में, पार्टी प्रधानमंत्री को सम्मानित करने के लिए पश्चिमी दिल्ली से द्वारका तक पूरे मार्ग को सजाएगी, क्योंकि इसी रास्ते से वह अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने के लिए जाएंगे.
वहीं ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान, बीजेपी सदस्य कई गतिविधियों में शामिल होंगे, जिनमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ लोगों तक पहुंच बनाना और रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसी कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी शामिल है.
10 KM लंबी ‘रन फॉर स्वस्थ भारत’ का आयोजन
इसके अलावा पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी नेता और गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल द्वारा रविवार सुबह 7 बजे राजघाट के पास स्थित गांधी दर्शन से 10 किलोमीटर की ‘रन फॉर स्वस्थ भारत’ का भी आयोजन भी किया जा रहा है. यह दौड़ राजघाट के समीप गांधी दर्शन से शुरू होगी और कनॉट प्लेस का चक्कर लगाकर वापस गांधी दर्शन पर समाप्त होगी.
त्रिपुरा बीजेपी बांटेगी भगवद् गीता की 73 कॉपियां
उधर बीजेपी की त्रिपुरा यूनिट रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के जश्न के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार तेज करेगी. द हिन्दू अखबार के मुताबिक, त्रिपुरा के बीजेपी विधायक भगवान दास ने कहा कि पीएम के जन्मदिन के भव्य उत्सव को ‘नमो विकास उत्सव’ नाम दिया गया है और इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
दास ने कहा, ‘प्रधानमंत्री 17 सितंबर को 73 वर्ष के हो जाएंगे, इस उपलक्ष्य में प्राथमिकता वाले कुल 73 परिवारों को पीजी राशन कार्ड सौंपे जाएंगे, वहीं छात्रों के बीच भगवद् गीता की 73 प्रतियां वितरित की जाएंगी और 73 दिव्यांग लोगों को कार्यक्रम के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: BJP, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 23:04 IST