Delhi Premier Leauge 2024: ऋषभ पंत की टीम आखिरी ओवर में हारी, होमग्राउंड पर अर्धशतक चूके कप्तान
नई दिल्ली. दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 की शुरुआत पुरानी दिल्ली 6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच मैच से हुई. इस मुकाबले में दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली 6 टीम को पहले मैच में 3 विकेट से हार मिली. पंत इस मैच में अर्धशतक चूक गए. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम ने 5 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. इस तरह आयुष बडोनी की कप्तानी वाली टीम ने जीत के साथ पॉइंट टेबल में अपना खाता भी खोल लिया.
पुरानी दिल्ली 6 की ओर से रखे गए 198 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम (Purani Delhi 6 vs South Delhi Superstarz) ने 7 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. प्रियांस आर्या और सार्थक राय ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. प्रियांश ने 30 गेंदों पर 57 रन बनाए जबकि सार्थक राय ने 26 गेंदों पर 41 रन का योगदान दिया. कप्तान आयुष बडोनी ने 29 गेंदों पर तेजतर्रार 57 रन बनाए. उन्होंने 6 छक्के और एक चौका जड़ा. ध्रुव सिंह ने एक रन बनाए जबकि विकेटकीपर तेजस्वी खाता खोले बगैर रनआउट हुए. विजन पांचाल 13 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं दिगवेश राठी ने नाबाद 3 रन बनाए. पुरानी दिल्ली 6 की ओर से शिवम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
अरशद नदीम की पार्टी में दिग्गजों की बेइज्जती, पहले दिया निमंत्रण फिर कहा ना, अब पाकिस्तान सरकार की हो रही थू- थू
नीरज चोपड़ा से अरशद नदीम की कैसे हुई दोस्ती? पाकिस्तानी गोल्डन बॉय ने सुनाया याराना का किस्सा
ऋषभ पंत 15 रन से अर्धशतक चूकेइससे पहले, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली 6 टीम ने पहले बैटिंग की. पंत की टीम ने 3 विकेट पर 197 रन बनाए. ओपनर अर्पित राणा ने 41 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत शुरू में संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने 32 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली वहीं वंश बेदी ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन ठोक डाले. वंश ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. ललित यादव 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स की ओर से दीविज मेहरा, आयुष बदोनी और कुंवर बिधुड़ी ने एक एक विकेट लिया.
टूर्नामेंट के आगाज से पहले हुआ रंगारंग कार्यक्रमदिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में सिंगर बादशाह और सिड के ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. वहीं सोनम बाजवा ने डांस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. डीडीसीए ने ऋषभ पंत, शिखर धवन और ईशांत शर्मा को सम्मानित किया. तीनों खिलाड़ी दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. धवन और ईशांत टीम इंडिया से वर्तमान में बाहर हैं जबकि पंत ने चोट के बाद हाल में टीम में वापसी की है. पंत टी20 विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे.
Tags: Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 24:28 IST