Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल का एक और करीबी 23 महीने बाद आएगा जेल से बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी रहे विजय नायर को जमानत दे दी है. विजय नायर पिछले 23 महीने से जेल में थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अंडर ट्रायल होने की स्थिति में उन्हें लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता. नैसर्गिक न्याय ये कहता है कि जेल अपवाद है और जमानत नियम है. विजय नायर आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज हैं. विजय नायर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं. इस मामले में आम आदमी पर्टी के कई नेता आरोपी बनाए गए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद इस मामले में जेल में बंद हैं.
आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं. जस्टिस ऋषिकेश रॉय और एसवीएन भट्टी की पीठ ने कहा कि ईडी अदालत को दिए गए आश्वासन के बावजूद समय पर सुनवाई पूरी नहीं कर पाई है और करीब 350 गवाहों से पूछताछ की जानी है. जब मनीष सिसोदिया का मामला इस अदालत में आया था, तब ईडी ने भरोसा दिया था कि 6 से 8 महीने के भीतर सुनवाई पूरी कर ली जाएगी, लेकिन जैसा कि देखा जा सकता है कि अभी तक सुनवाई शुरू नहीं हुई है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईडी ने 30/10/23 को 6 से 8 महीने के भीतर सुनवाई पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह देखा गया है कि 40 लोगों को आरोपी बनाया गया है. अभियोजन पक्ष करीब 350 गवाहों से पूछताछ करना चाहता है. अदालत ने आगे कहा कि नायर 23 महीने से हिरासत में है और सुनवाई सजा नहीं बन सकती.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 13:44 IST