ब्लॉक लिया जाने के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित, कई ट्रेनों को किया गया रेगुलेट, चेक कर लें डिटेल

Last Updated:April 16, 2025, 23:58 IST
Railway News : जयपुर मंडल के जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य ब्रिज संख्या 223 पर जरूरी कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है .इस जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रेगुलेट (प्रारंभिक स्टेशन से)रहें…और पढ़ें
ब्लॉक लिया जाने के कारण रेलवे की कई ट्रेनें रहेगी रेगुलेट
हाइलाइट्स
जयपुर-कनकपुरा रेलखंड पर ब्लॉक के कारण ट्रेनें रेगुलेट होंगी.19 अप्रैल को जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन जयपुर पर 20 मिनट रुकेगी.19 अप्रैल को भोपाल-जोधपुर ट्रेन दुर्गापुरा पर 1 घंटा रुकेगी.
अजमेर. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपग्रेडेशन का काम करता रहता है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसी क्रम में जयपुर मंडल के जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य ब्रिज संख्या 223 पर तकनीकी कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके चलते कई ट्रेनों को (प्रारंभिक स्टेशन से) रेगुलेट किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर मंडल के जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य ब्रिज संख्या 223 पर जरूरी कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है .इस जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रेगुलेट (प्रारंभिक स्टेशन से)रहेंगी. ऐसे में आप भी इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले हैं, तो इन ट्रेनों के टाइमिंग को नोट कर लीजिए .
यह रेलसेवा रहेगी रेगुलेट (प्रारम्भिक स्टेशन से)1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 19.04.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर स्टेशन पर 20 मिनट रेगूलेट रहेगी.
2. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 19.04.25 को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दुर्गापुरा स्टेशन पर 01 घंटे रेगूलेट रहेगी.
3. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 19.04.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा स्टेशन पर 50 मिनट रेगूलेट रहेगी.
4. गाडी संख्या 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 21.04.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट रेगूलेट रहेगी.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 23:58 IST
homerajasthan
ब्लॉक लिए जाने के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित, कई ट्रेनों को किया रेगुलेट