Delhi Weather News: दिल्ली में न दिन को चैन न ही रात को सुकून, अब तो IMD ने भी बोल दिया- अभी और झेलिए – imd delhi weather news no respite from severe heat wave monday 17 june 2024 met forecast released
हाइलाइट्स
दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल बारिश के आसार नहींIMD ने दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत न मिलने की बात कहीबिहार में 72 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है, सावधान रहने की सलाह
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 5.7 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान साफ रहने, गर्म हवाएं चलने, भीषण गर्मी, रात में गर्मी रहने और तेज गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया है. शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता 19 प्रतिशत दर्ज की गई.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 6 बजे 195 अंक के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि दिल्ली एनसीआर में 27 जून या उसके बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव होगा.
मूसलाधार बारिश से हाहाकार, ट्रेन सेवाएं ठप, हाईवे पानी में बहा, लैंडस्लाइड में फंसे लोग
बिहार में 72 घंटे का अलर्टबिहार में मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. सीवियर हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, सारण, भोजपुर, शेखपुरा, अरवल, नवादा, जमुई आदि जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से हीट वेव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक रहने की संभावना है. राज्य के पूर्वी भाग में बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार में मानसून के आगमन में अभी और देरी होने की बात कही गई है. 21 जून के बाद बिहार में मानसून दस्तक दे सकता है. उत्तर पूर्वी भाग से बिहार में मानसून के प्रवेश करने की संभावना है.
पूर्वोत्तर में मूसलाधार बारिश के आसारएक तरफ देश का उत्तर और पूर्वी हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है, वहीं दूसरी तरफ पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वनुमान जताया गया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है. IMD ने अगले 4-5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है.
Tags: Delhi weather, Heat Wave, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 21:33 IST