National

दिल्‍लीवालों संडे को फन-डे बनाने का शौक पड़ेगा महंगा, थार से निकले तो घिर सकते हैं मुसीबत में, पढ़ लें एडवायजरी – traffic Advisory today for millions of delhi people this sunday not fun day check Diversion Alternate Routes major event

Last Updated:November 09, 2025, 10:31 IST

Delhi Traffic Police Advisory: देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में अक्‍सर ही कोई न कोई बड़ा इवेंट आयोजित होता रहता है. रविवार 9 नवंबर 2025 को भी कुछ ऐसा ही है. इसको लेकर दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की गई है. संडे को फन-डे बनाने के लिए कार या बाइक से दिल्‍ली की सड़कों पर निकलने वाले लोगों के जाम में फंसने की आशंका है. दिल्‍लीवालों संडे को फन-डे बनाने का शौक पड़ेगा महंगा, घिर सकते हैं मुसीबत मेंदिल्‍ली में रविवार को कुछ मेजर इवेंट के चलते ट्रैफिक रूट्स में बदलाव किए गए हैं. इसको लेकर एडवायजरी भी जारी की गई है. (फाइल फोटो)

Delhi Traffic Police Advisory: राजधानी में आज यानी रविवार 9 नवंबर 2025 को कई बड़े आयोजनों और सड़क मरम्मत कार्यों के कारण सेंट्रल और साउथ दिल्ली में ट्रैफिक बाधित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बाबत विस्तृत एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित सड़कों और रूट से बचें और संभव हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.

दिन की शुरुआत सुबह 7 बजे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) द्वारा आयोजित रन/वॉकाथॉन ‘जस्टिस फॉर ऑल’ कार्यक्रम से हुई. इस दौरान तिलक मार्ग, सी-हेग्जागन, पुराना किला रोड, माथुरा रोड और आसपास की सड़कों पर यातायात रोक दिया गया. सुबह 7 से 9 बजे तक डब्ल्यू-पॉइंट से तिलक मार्ग क्रॉसिंग और सी-हेक्‍सागन की ओर जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू रहा. धौला कुआं की ओर जाने वाले लोगों को वंदे मातरम् मार्ग और मदर टेरेसा क्रिसेंट का उपयोग करने की सलाह दी गई थी.

लाइव शो को लेकर एडवायजरी

आईटीओ स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कॉमेडियन समय रैना का शो ‘स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड’ हो रहा है. यह शो शनिवार से शुरू हुआ और रविवार को भी दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान यातायात पर असर पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आईपी. मार्ग, विकास मार्ग और रिंग रोड के कुछ हिस्सों में भीड़ और धीमा ट्रैफिक रहने की संभावना है.

TRAFFIC ADVISORY

In connection with improvement and construction of a U-Drain at Panchkuiya–Bangla Sahib Road by PWD from 08/11/2025 to 09/11/2025, traffic restrictions will be imposed to ensure smooth civic work and minimum inconvenience to road users.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj