Dell Laptops and PCs price may increase from 17 december know reason and why you should buy now-Dell के लैपटॉप हो जाएंगे और महंगे, इन मॉडल्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, जानिए क्या है वजह

अगर आप Dell का लैपटॉप या PC खरीदने की सोचने रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Dell अगले हफ्ते यानी 17 दिसंबर से अपने कमर्शियल लैपटॉप और डेस्कटॉप PCs की कीमतों में बड़ा इज़ाफा करने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मेमोरी और स्टोरेज चिप की कमी बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये कीमत बढ़ोतरी खास तौर पर उन Dell सिस्टम पर लागू होगी जिनमें ज्यादा RAM और ज्यादा स्टोरेज दी जाती है. यानी हाई-एंड कॉन्फिगरेशन वाले लैपटॉप और डेस्कटॉप पहले से कहीं ज्यादा महंगे हो सकते हैं.
दरअसल, दुनियाभर में इस समय DRAM और NAND चिप्स की भारी कमी चल रही है. इसकी वजह है AI सर्वर और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग की बढ़ती मांग. बड़ी टेक कंपनियां AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ी मात्रा में मेमोरी और स्टोरेज खरीद रही हैं, जिससे PC बनाने वाली कंपनियों के लिए कंपोनेंट्स महंगे हो गए हैं. इसका असर सिर्फ Dell पर ही नहीं, बल्कि Lenovo और HP जैसे दूसरे ब्रांड्स पर भी पड़ रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 32GB RAM वाले Dell सिस्टम्स की कीमतों में 130 से 230 डॉलर तक का इज़ाफा हो सकता है. वहीं, 128GB RAM वाले हाई-एंड मॉडल्स 520 से 765 डॉलर तक महंगे हो सकते हैं.
Dell के एक सेल्स कर्मचारी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर ग्राहकों को 10 से 30% तक ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.
इन सिस्टम की कीमत में भी होगा इजाफाइतना ही नहीं, Nvidia के नए Blackwell GPU वाले सिस्टम्स और कुछ मॉनिटर्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. पहले से ही टैरिफ, महंगे कंपोनेंट्स और कम होते IT बजट की वजह से कंपनियों के लिए नए सिस्टम्स खरीदना मुश्किल हो रहा है, और अब ये कीमत बढ़ोतरी परेशानी को और बढ़ा सकती है.
Dell ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि कंपनी सप्लाई बनाए रखने और ग्राहकों को बेहतर वैल्यू देने के लिए जरूरत पड़ने पर कीमतों में बदलाव करती है. हालांकि, ग्राहकों के लिए यह समय खरीदारी के लिहाज से चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. अगर आप नया Dell लैपटॉप या PC खरीदने की सोच रहे हैं, तो कीमत बढ़ने से पहले फैसला लेना फायदेमंद हो सकता है.



