delphic dialogue silver jubilee event# Rewilding in Urban Landscaping | शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण संतुलन के प्रयास जरूरी: श्रेया गुहा

delphic dialogue की 25वीं कड़ी का आयोजन शनिवार को हुआ। जिसमें ‘Rewilding in Urban Landscaping’ थीम पर चर्चा की गई। डेल्फिक काउंसिल राजस्थान की अध्यक्ष और वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि आज का विषय पर्यावरण और पारिस्थितिकी संतुलन पर आधारित है।
जयपुर
Published: February 12, 2022 11:18:15 pm
डेल्फिक डायलॉग रजत जयंती कार्यक्रम में पर्यावरण और पारिस्थितिकी संतुलन हुई चर्चा
जयपुर। डेल्फिक डायलॉग की 25वीं कड़ी का आयोजन शनिवार को हुआ। जिसमें ‘Rewilding in Urban Landscaping’ थीम पर चर्चा की गई। डेल्फिक काउंसिल राजस्थान की अध्यक्ष और वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि आज का विषय पर्यावरण और पारिस्थितिकी संतुलन पर आधारित है। उनका कहना था कि शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए इस दिशा में कार्य किए जाने आवश्यक हैं, साथ ही यंग जनरेशन में ये अवेयरनेस भी की जाए कि पर्यावरण हमारे लिए अति आवश्यक है। सभ्यता के दौर में हम किस प्रकार शहरी क्षेत्रों में सीमेंट एवं कंक्रीट के जंगल बना रहे हैं जिसके कारण हमारा पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है उसे हम किस प्रकार बचाएं इस पर युवाओं के साथ चर्चा की जानी चाहिए।। डेल्फिक डायलॉग के सदस्य फुरकान ख़ान ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि आज हम डेल्फिक डायलॉग की 25वीं कड़ी को रजत जयंती कार्यक्रम के रूप में मना रहे हैं। इस दौरान एक फिल्म भी दिखाई गई जो शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संतुलन के लिए बंजर उजाड़ जमीन पर सैंड ड्यून्सएग्रीनरीएपानी के पोंण्ड एवं विभिन्न प्रकार की संरचना बनाकर उसे उपयोगी बना कर तैयार किए गए अर्बन पार्क किशन बाग पर आधारितथी। फिल्म में वरिष्ठ भारतीय वन सेवा अधिकारी अरिजीत बनर्जी ने पर्यावरणविद विजय धसमाना से वॉक इन द पार्क थीम पर किशन बाग के कॉंसेप्ट और उस से जुड़े अलग. अलग पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की

शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण संतुलन के प्रयास जरूरी: श्रेया गुहा
अगली खबर