Entertainment
salman khan bad condition after aishwarya rai break up ravi kishan tol | ऐश्वर्या से ब्रेकअप कर टूट गए थे सलमान, सालों बाद रवि किशन ने खोला राज, बोले- ऐसी हो गई थी हरकतें…

Published: Oct 08, 2023 01:52:02 pm
Ravi Kishan On Salman Khan: रवि किशन ने बताया जब सलमान खान और एश्वर्या राय का ब्रेकअप हुआ था तो उनकी हालक कैसी हो गई थी।
सलमान खान और एश्वर्या राय के ब्रेकअप पर रवि किशन ने खोले राज
Salman Khan Aishwarya Rai Breakup: एश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के अफेयर के बारे में हर कोई जानता है पर शायद ही कम लोग जानते होंगे की सलमान खान की हालत उस समय कैसी हो गई थी वह क्या करते थे ताकि एश्वर्या की याद न आए। कई सालों बाद दोनों का नाम एक साथ फिर सुर्खियों में है। दोनों के ब्रेकअप पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने उनकी प्रेम कहानी के बारे में बात की है रवि किशन ने बताया कि एक समय ऐसा आ गया था जब बॉलीवुड की जान कहे जाने वाले मजाक-मस्ती वाले सलमान खान बिल्कुल शांत और गुमसुम हो गए थे।