Demand for direct recruitment on 50 percent posts of Vice Principal | उप प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करवाने की मांग
: शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) ने संघ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल सत्तावन के नेतृत्व में राज्य सरकार आपदा प्रबंधन व सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ज्ञापन देकर उप प्रधानाचार्य के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती करवाने की मांग की।
जयपुर
Published: April 09, 2022 04:44:31 pm
उप प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करवाने की मांग
वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति जल्द करवाने की मांग भी उठाई
आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल को दिया ज्ञापन…
जयपुर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) ने संघ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल सत्तावन के नेतृत्व में राज्य सरकार आपदा प्रबंधन व सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ज्ञापन देकर उप प्रधानाचार्य के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती करवाने की मांग की। साथ ही वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पर पदोन्नति की मांग की। प्रदेश वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सत्तावन ने बताया कि केबिनेट ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य के पद को स्वकृत करके अच्छा कार्य किया है लेकिन इस फैसले में उप प्रधानाचार्य के सभी पद पदोन्नति से भरने का निर्णय एकतरफा है । जिसमें एक केडर विशेष को फायदा पहुंचाया गया है और इससे राज्य में कार्यरत लगभग 5 लाख अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक,युवा व्याख्याताओं और निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत युवाओं का सीधी भर्ती से उच्च पद पर पहुँचने का रास्ता बंद हो गया है । जिला मंत्री कालूराम मीणा ने बताया कि उप प्रधानाचार्य पद 5400 ग्रेड पे के प्रधानाध्यापक पद की जगह स्वकृत किया गया है जिसमें 50 प्रतिशत सीधी भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा होती थी । उपप्रधानाचार्य पद पदोन्नति से भरने के फैसले पर पुनर्विचार कर 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करवाई साथ ही पिछले व वर्तमान सत्र 2020-,21,2021- 22 (कुल दो साल की) वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद की पदोन्नति जल्द करवाई जाए। मंत्री मेघवाल ने दोनों मांगों को लेकर मुख्य मंत्री से मिलकर समाधान करवाए जाने की बात कही।
उप प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करवाने की मांग
अगली खबर