दीपावली पर घर सजाने के लिए फूलों की बढ़ी डिमांड, जानिए कौन से फूल देंगे घर को सुंदरता और खुशबू की नई पहचान

Last Updated:October 19, 2025, 14:48 IST
भरतपुर में दीपावली के मौके पर बाजारों में ताजे फूलों की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग अब कृत्रिम फूलों की बजाय असली फूलों को तरजीह दे रहे हैं, क्योंकि फूलों की खुशबू और प्राकृतिक रंगों से घरों में खास रौनक आती है. गेंदे, गुलाब, मोगरा, कमल और चमेली जैसे फूल पूजा और सजावट के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. पर्यावरण के प्रति जागरूकता के कारण इको-फ्रेंडली सजावट का रुझान भी तेजी से बढ़ा है, जो न सिर्फ सुंदरता बढ़ाती है बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है.
भरतपुर में दीपावली का त्योहार आते ही बाजारों में रौनक अपने चरम पर होती है। हर कोई चाहता है कि उसका घर इस त्योहार पर सबसे सुंदर और आकर्षक दिखे. सजावट के इस समय में फूलों की खास मांग देखने को मिल रही है. जहां पहले लोग केवल इलेक्ट्रिक लाइट्स और सजावटी सामान से अपने घर सजाते थे, वहीं अब ताजे फूलों की खुशबू और प्राकृतिक रंगों से सजे घरों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.
भरतपुर के फूल बाजारों में इन दिनों गेंदे, गुलाब, मोगरा, कमल और चमेली के फूलों की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि दीपावली के समय लोग अब फूलों की खरीदारी शुरू कर चुके हैं. खासकर मंदिरों, दरवाजों और मुख्य द्वार की सजावट के लिए गेंदे के फूलों की मालाएं सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं, जो देखने में बेहद सुंदर और आकर्षक लगती हैं.
लोगों का मानना है कि फूल न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली के प्रतीक भी माने जाते हैं. आयुर्वेद और वास्तुशास्त्र के अनुसार, गेंदे और कमल के फूल देवी लक्ष्मी को प्रिय माने जाते हैं, इसलिए दीपावली की पूजा में इन फूलों का विशेष महत्व होता है. यही कारण है कि इनकी मांग अधिक रहती है। इस बार ग्राहकों की डिमांड पिछले साल की तुलना में लगभग 30% अधिक है.
लोग अब कृत्रिम फूलों की बजाय असली फूलों को तरजीह दे रहे हैं, क्योंकि इनकी खुशबू से घर का माहौल भी खुशनुमा बनता है. इस बार लोगों में पारंपरिक मालाओं के साथ-साथ फूलों से दरवाजे की सजावट, टेबल सेंटरपीस, फ्लोरल रिंग और दीप सजावट का भी क्रेज देखने को मिल रहा है. कई लोग अपने घरों में फूलों से बनी रंगोली भी बना रहे हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक लगती है.
साथ ही, दीपावली पर बढ़ते प्रदूषण के बीच अब लोग इको-फ्रेंडली सजावट की ओर रुख कर रहे हैं. फूलों से सजी सजावट न केवल सुंदर दिखती है, बल्कि यह पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाती. इस दीपावली, यदि आप भी अपने घर को आकर्षक और खुशबूदार बनाना चाहते हैं, तो फूलों से सजावट एक बेहतर और सुंदर विकल्प हो सकता है. ये फूल न सिर्फ घर को सुंदर बनाते हैं, बल्कि उसमें खुशियों और सकारात्मकता की महक भी भर देते हैं.
First Published :
October 19, 2025, 14:48 IST
homerajasthan
दीपावली पर भरतपुर में फूलों की मांग बढ़ी, गेंदे और कमल फूल है लोकप्रिय