सावन में बढ़ी लहरिए की मांग, देखें कम से कम कितने में खरीद सकतें हैं सावन की यह विशेष ड्रेस..!-demand-for-lehariya-increased-in-saavan-see-at-least-how-much-you-can-buy-saavan-special-dress

झुंझुनूं : मौसम के साथ ही हमारे पहनावे में भी अंतर आना लाजमी है. जहां अत्यधिक गर्मी में लोग साधारण कपड़े पहनना पसंद करते हैं वहीं बारिश की शुरुआत होते ही रंग-बिरंगे कपड़ों में महिलाएं हमें नजर आना शुरू हो जाती. यह रंग बिरंगा कपड़ा विशेष तौर पर इस एक महीने जिसे सावन का महीना भी बोलते हैं इसमें पहना जाता है. यह लहरिया के नाम से काफी प्रचलित है हालांकि और भी रंग बिरंगे कपड़े इस बारिश के मौसम में महिलाएं पहनती हैं पर इस दौरान पहने जाने वाला लहरिया उनकी सबसे पहली पसंद होता है.
इस समय पर बाजारों में भी अच्छी खासी डिमांड इन लहरियों की बढ़ जाती है. जिनमें मुख्यतः लहरी से बने हुए सूट व साड़ियां मुख्यतः महिलाओं को खरीदते हुए देखा जा सकता है. झुंझुनू के मंडावा मोड़ पर वुमन फैशन के नाम से संचालित कपड़े की दुकान चला रही सुभीता ने बताया कि अभी लहरिए की अच्छी खासी डिमांड है. उनके पास सूट पहनने वाली लड़कियों व महिलाओं के लिए लहरिया के बने हुए सूट वह साड़ियां साधारण कीमतों पर उपलब्ध है.
सुभीता ने बताया कि उनके पास मिलने वाले लहरिया के कपड़ों में सूट पर लहरिया के साथ में ही उन पर और बनी हुई कढ़ाईयां भी महिलाओं व लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. बाजार में अभी लहरिया की सलवार सूट ₹600 की कीमत से शुरू होकर 1100 ₹1200 तक मिल रहे हैं. इतनी ही कीमत में लहरिया की साड़ियां भी महिलाओं को खरीदने के लिए मिल रही है. लहरिया में साड़ी की कीमत के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की साड़ियां उनके पास में₹470 से शुरू होकर 600,700 ₹800 तक उपलब्ध हैं.
सुभीता ने बताया कि वह पिछले 4 साल से कपड़ों का काम कर रहे हैं. इस समय सावन के दौरान उनके पास मुख्यतः लहरिया की डिमांड अत्यधिक रहती है. अभी उनके पास लहरिया में विभिन्न प्रकार के आर्टिकल उपलब्ध हैं. जिन्हें महिलाएं लड़कियां बड़े चाव से पसंद कर रही हैं.
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 20:00 IST