फंदे पर चाचा, भतीजी की मिली न्यूड बॉडी, नाबालिग के प्राइवेट पार्ट पर थे चोट के निशान

नागौर. राजस्थान (Rajasthan News) के नागौर (Nagaur News Today) में चाचा-भतीजी (Chacha Bhatiji) के शव मिलने के मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के दादा ने वारदात से ठीक एक दिन पहले पोती के चाचा पर ही उसे भगा ले जाने की रिपोर्ट लिखाई थी. दादा का कहना था कि चाचा उसे स्कूल से बाइक पर बैठाकर ले गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि चाच ने ही पहले अपने भजीती की हत्या की. फिर उसने खुद आत्महत्या कर लिया. इधर, परिवार वालों का अंदेशा है कि दोनों की हत्या हुई है. लड़की के पिता का कहना है कि उन्हें लगता है दोनों का मर्डर हुआ है. इस वारदात में 2 से ज्यादा लोग शामिल हो सकती हैं.
हालांकि, परिवार को किस पर शक है, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं, लड़की के परिजनों का कहना है कि 10 साल पहले संदिग्ध हालत में बच्ची की मां की भी मौत हो गई थी. आज तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उसकी मौत कैसे हुई थी. फिलहाल, पुलिस चाचा भतीती की मौत की जांच कर रही है.
बिना कपड़ों के मिला था लड़की का शव
मिली जानकारी के मुताबिक, खींवसर इलाके में एक 30 साल शख्स गांव के स्कूल से अपनी 14 साल की भतीजी को बाइक पर लेकर निकला था. चाचा भतीजी को होली पर नए कपड़े लेकर देने की बात कहकर अपने साथ ले गया था. इस बाद दोनों चाचा भतीजी लापता हो गए. जब दोनों घर नहीं लौटे से परिजन परेशान हो गए. युवक के मोबाइल पर फोन किया गया तो नंबर बंद आ कगा था. फिर घरवालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले दिन युवक की पेड़ पर फंदे से लटकी हुई लाश मिली और लड़की का शव बिना कपड़ों के मिला था.
ये भी पढ़ें: क्या Rajasthan में भी ‘बुलडोजर’ से डरी हुई है कांग्रेस?, 5 राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद सता रहा डर
गुरुवार सुबह तीन दिन से लापता चाचा-भतीजी का शल मिला. चाचा की लाश पेड़ से फंदे पर लटकी हुई थी. वहीं भतीजी का न्यूड शव एक गड्ढे में मिला था. मृतक नाबालिग के प्राइवेट पार्ट और शरीर में ब्लेड से वार के निशान भी मिल हैं. पुलिस ने मौके से ब्लेड भी बरामद किया है.
आपके शहर से (नागौर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Crime in Rajasthan, Nagaur News, Rajasthan news