Demand For Transfers Of Third Grade Teachers – तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों की मांग

दी आंदोलन की चेतावनी

जयपुर, 19 जुलाई
शिक्षा विभाग (education Department) में तबादला प्रक्रिया (transfer process) शुरू होने के साथ ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए जाने की मांग भी जोर पकड़ रही है। राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील मेहरा व प्रदेश प्रवक्ता शकील सैयद ने बताया कि महासंघ लम्बे समय से द्वितीय श्रेणी के स्थानान्तरण की मांग कर रहा था। उस पर संज्ञान लेते हुए द्वितीय श्रेणी का तबादला कैलेण्डर (second class transfer calendar) जारी किया गया है। इसके लिए राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ शिक्षामंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने बताया कि वरिष्ठ शिक्षकों के तबादलों के लिए शिक्षा विभाग के कैलेंडर जारी करने से हजारों वरिष्ठ अध्यापकों में तबादलों की आशा जगी है।
निलंबन बहाल करने की मांग
वहीं महासंघ प्रदेश महामंत्री ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों के लिए महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने फरवरी में आमरण अनशन किया था तो उन्हें निलबिंत कर दिया गया था। महासंघ ने मांग की कि दादरवाल का निलंबन वापस लिया जाए। साथ ही महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजित चौधरी ने तृतीय श्रेणी के अध्यापकों को भी तबादला प्रोसेस शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि तृतीय श्रेणी के शिक्षक काफी लम्बे समय से तबादला चाह रहे हैं लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा देख अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस परिस्थिति में महासंघ कंधे से कंधा मिला कर उनके साथ खड़ा है और जM¤रत पड़ी तो राजधानी जयपुर में आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा तो वह भी करेगा।