सर्दियों में बढ़ी मांग, नए स्वाद लोकप्रिय

Last Updated:November 20, 2025, 17:28 IST
भरतपुर में इन दिनों बाजारों में फ्लेवर्ड पेठा तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. शहर के विभिन्न दुकानों पर मिलने वाला यह खास पेठा अपनी अलग-अलग खुशबू, शानदार क्वालिटी और बेहतरीन स्वाद के कारण ग्राहकों को खूब लुभा रहा है. पारंपरिक पेठे के साथ अब लोगों में नए-नए फ्लेवर के पेठे का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों भी इनको खूब पसंद कर रहे हैं.
भरतपुर में इन दिनों बाजारों में फ्लेवर्ड पेठा तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, शहर की विभिन्न दुकानों पर मिलने वाला यह खास पेठा अपनी अलग-अलग खुशबू, शानदार क्वालिटी और बेहतरीन स्वाद के कारण ग्राहकों को खूब लुभा रहा है. पारंपरिक पेठे के साथ-साथ अब लोगों में नए-नए फ्लेवर के पेठे का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, और लोग भी इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.

अब लोग मिक्स फ्लेवर वाले पेठा, जैसे मिक्स अंगूरी, काजू अंगूरी, बादाम अंगूरी, रसभरी, कोकोनट अंगूरी, केसर अंगूरी, पान फ्लेवर और चॉकलेट पेठा, ग्राहकों की पहली पसंद बन चुके हैं. इन फ्लेवर्स की खासियत यह है कि हर एक का स्वाद बिल्कुल अलग और खास होता है, इसलिए लोग अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न फ्लेवर्स खरीद रहे हैं.

दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ समय से फ्लेवर पेठे की मांग तेजी से बढ़ी है. खासकर युवाओं और बच्चों में चॉकलेट और पान पेठा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, बुजुर्ग और पारंपरिक मिठाइयों का शौक रखने वाले लोग काजू और बादाम अंगूरी पेठा ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इन पेठों की क्वालिटी भी लोगों को आकर्षित करने का बड़ा कारण है.
Add as Preferred Source on Google

सर्दियों में भरतपुर घूमने आने वाले सैलानी भी इस विशेष पेठे का स्वाद चखे बिना नहीं जाते, स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जहां केवल साधारण पेठा ही लोकप्रिय था, वहीं अब फ्लेवर पेठे की वजह से मिठाई की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है. लोग घर ले जाने के लिए भी अलग-अलग फ्लेवर पैक करवाते हैं, जिससे इनकी मांग लगातार बढ़ रही है. दुकानदार बताते हैं कि त्योहारों, शादियों और खास मौकों पर भी फ्लेवर पेठे की खपत तेजी से बढ़ी है.

कई लोग अब मिठाई के विकल्प के रूप में इन पेठों को गिफ्ट के रूप में भी देना पसंद कर रहे हैं. कुल मिलाकर, भरतपुर का यह फ्लेवर्ड पेठा शहर की नई पहचान बनता जा रहा है. बेहतरीन स्वाद, विविध फ्लेवर और उचित कीमत ने इसे सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया है. सर्दियों में इसकी बढ़ती मांग देखकर माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसका क्रेज और भी बढ़ेगा.
First Published :
November 20, 2025, 17:28 IST
homerajasthan
भरतपुर के फ्लेवर्ड पेठा: सर्दियों में बढ़ी मांग,नए स्वाद के साथ लोकप्रिय मिठाई



