Rajasthan
Demand to create a new district in name of Jaipur Dehat | दूदू पर विवादः मंत्री- विधायकों की राय , जयपुर देहात हो नया जिला, अब सीएम लेंगे फैसला
जयपुरPublished: Jun 26, 2023 09:27:08 pm
बगरू, चाकसू, फागी, बस्सी, जोबनेर और सांभर दूदू में शामिल होने को तैयार नहीं, जयपुर के 250 वार्ड जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में ही रखने की मुख्यमंत्री से मांग
जयपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी फायदे के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही 19 जिलों की घोषणा की हो, लेकिन नए जिलों की घोषणा के साथ ही विवाद भी लगातार बढ़ रहे हैं। कहीं पर नए जिले बनाने की मांग की जा रही है तो कई नए जिले ऐसे भी हैं जहां पर आसपास के क्षेत्र जुड़ने को तैयार नहीं हैं।