Demand to include Gurjar Reservation Bill in Ninth Schedule, formation | गुर्जर रेजिमेंट गठन करने, गुर्जर आरक्षण विधेयक को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
जयपुरPublished: Apr 24, 2023 07:49:19 pm
चुनावी साल में 25 जून को मानसरोवर में गुर्जर हुंकार महारैली, देशभर से पहुंचेंगे गुर्जर समाज के लोग
राजस्थान में वर्ष—2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रदेश के बड़े आबादी के समाज अलग—अलग मांगों को लेकर अपनी ताकत दिखा रहे हैं। हाल ही ब्राह्मण, राजपूत, जाट, नाथ समाज सहित अन्य समाजों में बड़ी संख्या में समाजजनों ने जयपुर कूच किया। इस कड़ी में अब गुर्जर आरक्षण विधेयक को नौवीं अनुसूची में शामिल करने समेत सात मांगों को लेकर आगामी 25 जून को मानसरोवर वीटी रोड मैदान में गुर्जर हुंकार महारैली होगी।
गुर्जर समाज समाज के अलग—अलग संगठनों के एकसाथ शामिल कर एकजुटता का संदेश देगा। सोमवार को गोपालपुरा स्थित एक होटल में हुई बैठक में समाज के सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रेस वार्ता हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय गुर्जर आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने की। गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में समाज की बड़ी आबादी है। इसके बावजूद दोनों प्रमुख पार्टियां समाज के साथ नहीं है।