Demolition and arson in police van in Howrah | हावड़ा में पुलिस वैन में तोड़फोड़ व आगजनी

आनिस हत्याकांड के विरोध में हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष शनिवार शाम प्रदशर्नकारियों ने पुलिस पर पथराव, पुलिस वैन में तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया। उग्र भीड़ को पथराव तथा शीशें की बोतलें फेंके जाने पर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का गेट बंद कर दिया। लेकिन इसके बाद भी पथराव जारी रखा।
जयपुर
Updated: February 26, 2022 08:21:55 pm
हावड़ा. आनिस हत्याकांड के विरोध में हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष शनिवार शाम प्रदशर्नकारियों ने पुलिस पर पथराव, पुलिस वैन में तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया। उग्र भीड़ को पथराव तथा शीशें की बोतलें फेंके जाने पर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का गेट बंद कर दिया। लेकिन इसके बाद भी पथराव जारी रखा। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत सरकार की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस व रैफ ने उग्र भीड़ को तितर वितर करने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
डीवाईएफआई की प्रदेश सचिव मीनाक्षी भट्टाचार्य को पुलिस ने भीड़ के बीच से खींचते हुए पुलिस मुख्यालय में ले गई। उनके साथ डीवाईएफआई हावड़ा के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार राय, दिव्येंदु दास व बबलू घड़ोई अन्य कई को पुलिस ने पथराव के मामले में हिरासत में लिया। इस दौरान राजमार्ग संख्या 16 पर यातायात व्यवस्था काफी समय तक बाधित रही। पथराव में पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। गिरफ्तार डीवाईएफआई की प्रदेश सचिव मीनाक्षी भट्टाचार्य ने कहा कि वामपंथी छात्र संगठन की ओर से पथराव नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर शांतिपूर्ण आंदोलन को उग्र बना दिया।

हावड़ा ग्रामीण पुलिस वैन में तोड़फोड़।
घेराव करने पहुंचे थे छात्र संगठन के सदस्य आनिस खान की मौत के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वामपंथी छात्र संगठन ने शनिवार शाम हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय की ओर जुलूस को जाने से रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स के समक्ष उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए उन्हें पीछे करने का प्रयास किया। उसके बाद ही पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी। भीड़ पुलिस बल की ओर तेजी बढ़ने लगी। आरोप है कि जुलूस से पुलिस पर ईंट और कांच की बोतलें फेंकी जाने लगी। आरोप है कि पुलिस की कई गाड़ियों को तोड़फोड़ किया गया और पुलिस वाहन में मौजूद कागजात में आग दिया गया। पुलिस वैन लगाने का प्रयास किया गया।
पुलिस के साथ मारपीट प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया। उसमें भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई। लेकिन पथराव नहीं रुका। भीड़ ने तीनों तरफ से पुलिस को घेर लिया। पुलिस के बूथ में भी तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना पाकर एडीजी सिद्धनाथ गुप्ता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण कर पुलिस का मनोबल बढ़ाया।
अगली खबर