Rajasthan

Dengu Alert: 800 dengue patients found in Jaipur and more than 4 thousand in Rajasthan, even after the alert there is no cleanliness in the hospitals, stay alert like this

जयपुर:- बदलते मौसम के कारण जयपुर में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का इतना प्रकोप है कि मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं. अधिकांश हॉस्पिटलों की ओपीडी दो गुना पहुंच गई है. इसके अलावा डेंगू के प्रकोप से राजस्थान में पिछले तीन दिन में चार लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी शामिल हैं. जयपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या 800 और राजस्थान मरीजों की संख्या 4000 से अधिक पहुंच गई है. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जयपुर में इस बार 37 प्रतिशत की दर से डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान में 25 प्रतिशत की दर से मरीज बढ़ रहे हैं.

अलर्ट के बाद भी सफाई नहींजयपुर के जेके लोन अस्पताल के मुख्यद्वार पर गंदगी का आलम ये है कि गंदगी की वजह से डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल में वाडों में मरीजों के बेड के नीचे कचरा पड़ा हुआ है. इसके अलावा बेसमेंट की पार्किंग में कई जगह पानी भरा हुआ है. कांवटिया अस्पताल जयपुर में भी वार्ड में कई दिन से कचरा नहीं उठा. कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा. गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट की कई दिन से साफ-सफाई नहीं हुई है. जेके लोन के अस्पताल परिसर और मुख्य द्वार पर कचरे के ढेर लगे हैं.

इस तरह रखें सतर्कतावरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार यादव ने लोकल 18 को बताया कि डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए कूलर और टायरों में भरे पानी तत्काल साफ करें. मकान के आसपास जमे पानी को हटाया जाए और एंटी लार्वा का छिड़काव करें. सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और घर के खिड़की-दरवाजों पर नेट लगाएं. रिपेलेंट लिक्विड, स्प्रे या क्रीम का उपयोग करें. बुखार होने पर डॉक्टरों को दिखाए और डेंगू की जांच जरूर कराएं.

ये भी पढ़ें:- कौन थे खाटू श्याम का सबसे बड़े भक्त? पूरे देश में फैलाया बाबा का संदेश, अब बेटे-पोते निभा रहे परंपरा

डेंगू की चपेट में ये जिले चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज उदयपुर में 532 मिले हैं. इसके अलावा बीकानेर में 313, दौसा में 198, कोटा में 173, अलवर में 125, अजमेर में 114, भरतपुर में 109 और राजसमंद में 107 मरीज मिले हैं. इसके अलावा करौली, टोंक, अजमेर, बूंदी सहित कई जिलों में भी 100 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आए हैं.

Tags: Health News, Jaipur news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 12:34 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj