dengue-and-chikungunya-haunts-jaipur-people-more-than-700-cases-coming-daily-in-hospitals – हिंदी
जयपुर. बारिश का मौसम खत्म होने के बाद भी सीजनल बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही है. मच्छरों के अनुकूल मौसम रहने के कारण डेंगू व चिकनगुनिया के केसों में कोई कमी नहीं हो रही है. इसकी वजह से जयपुर के निजी और सरकारी अस्पतालों में हर दिन 700 से अधिक केस आ रहे हैं. डेंगू व चिकनगुनिया के अलावा निमोनिया ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. डॉक्टर्स के मुताबिक हर दिन शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में 70 से अधिक निमोनिया के मरीज भर्ती हो रहे हैं. इनमें छोटे बच्चों की संख्या अधिक है.
मच्छरों के लिए अनुकूल मौसमचिकित्सा अधिकारी अश्विनी स्वामी ने बताया कि अभी ठंड का मौसम शुरू हो जाता है, जो मच्छरों के जीवन चक्र को सीमित कर देता है. डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर सक्रिय रहते हैं. इसलिए नवंबर का तापमान 30 से 35 डिग्री बने होने से मच्छरों की संख्या बढ़ी है. आबादी वाले क्षेत्रों में मच्छरों की वजह से डेंगू बढ़ा है.
25 अस्पतालों में 700 से अधिक केस आ रहे डॉक्टर्स के अनुसार डेंगू के केस बढ़ने का कारण तापमान में कमी नहीं होना और इकट्ठे पानी में लगातार नए मच्छर पनपना है. एसएमएस और जेके लोन अस्पताल की ओपीडी में डेंगू-चिकनगुनिया के रोज 300 से अधिक केस आ रहे हैं. इनमें से कुछ मरीज डेंगू हेमोरेजिक फीवर और डेंगू शॉक सिंड्रोम के भी शामिल हैं. जयपुर के ही 25 अस्पतालों में रोजाना करीब इन तीनों बीमारियों के 700 से अधिक केस आ रहे हैं और 150 से अधिक मरीज भर्ती किए जा रहे हैं.
डेंगू से बचाव के उपायचिकित्सा अधिकारी अश्विनी स्वामी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए पूरी आस्तीन की शर्ट पहनें, अधिक से अधिक शरीर को ढककर रखें, मॉस्किटो किलर का उपयोग करें, लोशन लगाकर रखें, मच्छरदानियों पर कीटनाशकों का उपयोग करें. इसके अलावा अपने आसपास के क्षेत्रों में पानी इकट्ठा नहीं होने दें. गंदे जमा पनि में ही सबसे ज्यादा डेंगू के मच्छर पनपते हैं.
Tags: Dengue outbreak, Health Department, Jaipur news, Local18, Private Hospitals
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 19:39 IST