Dengue In Rajasthan: राजस्थान में डेंगू का विस्फोट, करीब 7 हजार केस, 11 दिन में 2273 नए मरीज
हाइलाइट्स
पिछले 11 दिनों में राजस्थान में डेंगू के 2200 से अधिक नए मामले आए सामने.राजस्थान में अब तक करीब 7000 मामले डेंगू के आ चुके हैं.
जयपुर: राजस्थान में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 11 दिनों में दो हजार से अधिक नए मामले आए हैं. 2273 नए मामलों के साथ राज्य में डेंगू के केस कुल मिलाकर 6,901 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अकेले जयपुर शहर में 300 नए मामले सामने आए, जबकि जयपुर ग्रामीण में 130 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई. शनिवार को 194 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई. आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 में केवल दो मौतें हुई हैं.
1-11 अक्टूबर तक, राज्य में डेंगू के 2,273 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान दर्ज किए गए 1,236 मामलों से काफी अधिक है. निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में डेंगू के सीरियस केस सामने आए हैं. विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि बुखार आने पर समय पर डॉक्टरों से इलाज कराएं. विभाग ने जयपुर नगर निगम (जेएमसी) से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग कराने का अनुरोध किया है.
मौसमी बीमारियों के प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा कर राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिये गये हैं. अधिक संख्या में मौसमी बीमारी के मामलों वाले जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें निरंतर निगरानी और एंटी-लार्वा उपाय, स्रोत में कमी और फॉगिंग जैसी गहन रोकथाम गतिविधियां नियमित रूप से की जाएंगी.
इस कार्य के लिए शहरी निकायों एवं संबंधित विभागों से समुचित समन्वय आवश्यक है. अस्पतालों को परीक्षण किट और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. मौसमी बीमारियों की अधिक संख्या वाले लोग समर्पित ओपीडी का संचालन कर रहे हैं और रोगियों के लिए पर्याप्त बिस्तर की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं. किसी भी मरीज को उपचार प्राप्त करने में कठिनाई न हो, इसके लिए आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 07:02 IST