Dengue started spreading in Bundelkhand, many areas declared sensitive after knocking in Damoh – News18 हिंदी
अर्पित बड़कुल/दमोह:बुंदेलखंड में बारिश औऱ बाढ़ के बाद पड़ी तेज गर्मी ने मौसमी बीमारियों के हालात पैदा कर दिए हैं. पानी जमा होने से मच्छर तेजी से पनप रहे हैं.दमोह में डेंगू के केस सामने आए हैं, इसके साथ हीपानी मे डेंगू का लार्वा पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की है जिस कारण जबेरा ब्लॉक को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है
दमोह के जबेरा में डेंगू मरीज मिलने के बादबंशीपुर, तॉवरी एवं रोहनी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तमाम जलस्रोतों और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान कई लोगोंमें डेंगू के लक्षण पाए गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए भर्ती किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों में विशेषकर डेंगू, मलेरिया से रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी उपाय किये जा रहे है. डेंगू एवं बाढ़ प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है.गत दिवस डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. मोबाईल टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में पहॅुचकर लार्वा सर्वे एवं विनिष्टिकरण का कार्य भी किया जा रहा है.बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार ही सर्वे करवाया जा रहा है.
दिल्ली से लौटे व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि
जिला मलेरिया अधिकारी यामिनी सिलापुरिया ने बतायाकि गत दिवस बटियागढ़ क्षेत्र के घूघस ग्राम में दिल्ली से लौटे व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाये जाने पर ब्लड सैम्पल लेकर सेन्टिनल लैब जिला चिकित्सालय भेजा गया.सैम्पल में डेंगू की पुष्टि होने पर प्रोटोकॉल के अनुसार ईलाज मुहैया कराया गया. इसी प्रकार पथरिया विकासखंड के बोतराई ग्राम में स्थानीय व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है.
पानी जमा न होने दें, पाररेथ्रम का छिड़काव कराएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक का कहना है कि प्रत्येक घरों में मोबाईल टीम द्वारा पानी के कंटेनरों में लार्वा सर्वे कर पायरेथ्रम का छिड़काव कर विनिष्टिकरण का कार्य किया गया. इस दौरान ग्रामवासियों को प्रत्येक 7 दिन में हौज अथवा अन्य बर्तनों में जमा किये गये पानी की निकासी की समझाइश भी दी गई. डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, इसका विशेष ध्यान रखें. बुखार होने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें, क्योंकि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है. कई बार यह जानलेवा भी साबित हो जाता है.
बचाव के लिए दो दल गठित किए
जिला मलेरिया अधिकारी यामिनी सिलापुरिया ने बताया कि डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारी से बचाव के लिए दो दल गठित किए गए है. एक दल द्वारा जबेरा विकासखंड में नियमित रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर पानी इकट्ठा किये गये कंटेनरों में लार्वा सर्वे कर विनिष्टिकरण का कार्य एवं जरूरी स्वास्थ शिक्षा दी जा रही है. वहीं अन्य दल द्वारा नियमित रूप से एक दिन के अंतराल पर दमोह शहरी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पहॅुचकर लार्वा सर्वे एवं विनिष्टिकरण का कार्य भी कर रही है.जहां पानी की निकासी संभव नहीं है, वहां टेमोफास का छिड़काव कर डेंगू के लार्वा और प्यूपा के विनिष्टिकरण का कार्य किया जा रहा है.
.
Tags: Damoh News, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 22:35 IST