Sports
पाकिस्तान की अक्ल लगाई ठिकाने, वर्ल्ड कप में मुश्किल पैदा करने पर फटकारा, कहा- जहां मैच हो वहां जाकर खेलो…

04

आगे अकरम ने कहा, यह सबकुछ अहम की वजह से होता है, अगर जो आपको परिस्थिति की समझ है तो फिर इसको लेकर बात कीजिए, जो भी कहना है बोलिए लेकिन साथ में बातों को भूलकर आगे बढ़ना भी सीखना होगा. ऐसी बातों को कहने का कोई मतलब नहीं बनता कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो है, वैसा करेंगे. इस बात पर अच्छे से निर्णय कर लीजिए कि जो बात आप रख रहे हैं इस पर टिके रह पाएंगे या नहीं. – AP