World
Denver party shooting leaves 3 people dead and 3 others wounded | अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला, डेनवर की पार्टी में गोलीबारी से 3 लोगों की मौत और 3 घायल

नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 01:39:45 pm
Another Incident Of Gun Violence In America: अमेरिका में समय-समय पर गन वॉयलेंस के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर अमेरिका में एक और गन वॉयलेंस का मामला सामने आया है।
Denver shooting
अमेरिका (United States of America) में गन वॉयलेंस की समस्या काफी गंभीर है। गन वॉयलेंस की यह समस्या अमेरिका में नई नहीं है बल्कि लंबे समय से चली आ रही है। आए दिन अमेरिका में मास शूटिंग (बड़े लेवल पर गोलीबारी) की घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, अमेरिका में गन वॉयलेंस के कहर से कोई भी जगह सुरक्षित नहीं कही जा सकती। अब अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है। इस बार गोलीबारी का यह मामला कोलोराडो (Colorado) के डेनवर (Denver) शहर में घटित हुआ है।