Symptoms of Pseudomonas infection found in patients at SMS Hospital, Jaipur News,Rajasthan | राजस्थान के सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल में मिला आंखों की रोशनी छीनने वाला संक्रमण, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान!
जयपुरPublished: Jul 01, 2023 09:54:56 am
एसएमएस अस्पताल में आंखों की रोशनी छीनने वाले खतरनाक बैक्टीरियल इंफेक्शन ‘स्यूडोमोनास के फैलने से अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। अब तक 17 मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
जयपुर. एसएमएस अस्पताल में आंखों की रोशनी छीनने वाले खतरनाक बैक्टीरियल इंफेक्शन ‘स्यूडोमोनास के फैलने से अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। अब तक 17 मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इंफेक्शन देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को नेत्ररोग विभाग के तीनों ऑपरेशन थियेटर बंद कर दिए। इमरजेंसी ओटी में भी सर्जरी नहीं हुई। देर रात उसे शुरू कर दिया गया। अन्य तीन ऑपरेशन थियेटर फिलहाल बंद रहेंगे।
अस्पताल के चरक भवन के ऑपरेशन थियेटर में सोमवार से बुधवार तक 71 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए थे। इनमें से एक मरीज बुधवार को ओपीडी में आंख में सूजन, आंख लाल होने की शिकायत लेकर पहुंचा। उसे खतरनाक स्यूडोमोनास संक्रमण का संदिग्ध मानकर भर्ती किया गया। गुरुवार को भी चार- पांच मरीजों में यही लक्षण मिले।