झुंझुनूं में चल रहे पानी के अवैध कनेक्शनों को लेकर विभाग सख्त, छह महीने में काटे इतने कनेक्शन…

Last Updated:April 06, 2025, 21:59 IST
झुंझुनूं में जलदाय विभाग ने पानी चोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, 562 अवैध कनेक्शन काटे और 84,575 रुपए जुर्माना वसूला है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 274.31 लाख रुपए का राजस्व एकत्रित किया है.
झुंझुनूं में चल रहे पानी के अवैध कनेक्शनों को लेकर सख्त हुआ विभाग, छः माह में का
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में 6 माह में 562 अवैध जल कनेक्शन काटे गए.जलदाय विभाग ने 2024-25 में 274.31 लाख रुपए की राजस्व वसूली की.अवैध जल परिवहन रोकने के लिए 18 विशेष निगरानी टीमें गठित की गईं.
झुंझुनूं : झुंझुनूं में पानी चोरों के खिलाफ जलदाय विभाग सख्त है. चिह्नित कर पानी के अवैध कनेक्शनों को काटा जा रहा रहा है और जुर्माना लगाया जा रहा है. पीने के पानी के लिए जूझ रहे जिले के लोगों राहत के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. विभाग की इस सख्ती का असर भी नजर आ रहा है.
चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते छह माह में बड़ी कार्रवाई करते हुए 562 अवैध जल कनेक्शन काटे हैं. अब तक 84 हजार 575 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है. विभाग ने राजस्व वसूली में भी नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 274.31 लाख रुपए का राजस्व एकत्रित किया है, जो गत तीन वर्षों में सर्वाधिक है.
जलसंकट रोकने के लिए लगीं विशेष टीमेंअधिशासी अभियंता राजपाल ने बताया कि इस साल राजस्व वसूली में विभाग ने रिकॉर्ड कायम किया है. विभाग की ओर से अवैध जल कनेक्शन हटाने और जल परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गर्मियों में जल संकट को रोकने और हर घर तक सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग की विशेष टीमें लगातार काम कर रही हैं.
इतने काटे जा चुके कनेक्शनअवैध कनेक्शन और बकायेदारों पर लगाम कसने के लिए जलदाय विभाग ने इस बार विशेष रणनीति अपनाई है. विभाग ने जल चोरी, अवैध जल परिवहन और बकाया राशि की वसूली को लेकर 18 विशेष निगरानी टीमें गठित की हैं, जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं. इन टीमों की निगरानी में ही अक्टूबर 2024 से अब तक शहरी क्षेत्र में 527 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 35 अवैध कनेक्शन काटे जा चुके है.
274.31 लाख रुपए की राजस्व वसूलीजलदाय विभाग के अनुसार वर्ष 2024-25 में अब तक 274.31 लाख रुपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है, जो 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की तुलना में सर्वाधिक है. विभाग की ओर से इस बार वसूली अभियान को पूरी गंभीरता से लागू किया गया है और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है.
विभाग ने बकाया राशि की वसूली को लेकर जोनवार टीमें गठित की हैं. प्रत्येक जोन में सहायक अभियंताओं की अगुआई में टीम कार्य कर रही हैं. विभागीय स्तर पर इस अभियान की साप्ताहिक समीक्षा भी की जा रही है, जिससे अभियान की गति बनी रहे और समय पर लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. वहीं जिन उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बकाया राशि जमा नहीं की जा रही, उनके जल कनेक्शन तुरन्त प्रभाव से काटे जा रहे हैं.
यह टीमें की जा चुकी गठितजलापूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए भी खास योजना बनाई है. विभाग का फोकस इस दौरान अवैध जल परिवहन पर निगरानी रखना है. सहायक अभियंता राजपाल के नेतृत्व में झुंझुनूं शहर में टीमें गठित की गई हैं जो न केवल अवैध कनेक्शन हटाने का कार्य करेंगी बल्कि जल परिवहन पर नजर भी रखेंगी.
जहां वसूली में अड़चनें आ रही हैं, वहां विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. विभागीय सूत्रों के अनुसार कई उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं और बकाया जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 21:59 IST
homerajasthan
झुंझुनूं में चल रहे पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर विभाग सख्त, कटे इतने कनेक्शन