Rajasthan
Department of Information Technology : Startup Will Started On Idea Of Children Of Rajasthan | अब बच्चों के आइडिया पर भी होगा काम, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने दी खुशखबरी
जयपुरPublished: Mar 17, 2023 04:49:29 pm
बच्चों के आइडिया होंगे साकार, प्रदेश भर में खुलेंगे 66 लॉन्च पैड , वर्ष 2015 में लागू हुई राजस्थान में स्टार्टअप नीति
भवनेश गुप्ता/जयपुर . स्कूली बच्चों के आइडिया को सामने लाने और फिर उसे स्टार्टअप की शक्ल देने पर अब तेजी से काम होगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी) यूनिसेफ के साथ मिलकर ऐसे बच्चों की टीम तैयार कर रहा है। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में दो लॉन्च पैड (इन्क्यूबेशन सेंटर का छोटा रूप) खोले जाएंगे, यानि 66 लॉन्च पैड होंगे। यहां बच्चे अपने आइडिया को लॉन्च कर सकेंगे और डीओआईटी उसे स्टार्टअप की शक्ल देने के लिए सहयोग करेगा।