Deputy CM Prem Chand Bairava Viral Video | डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा के सामने फंसा युवक, फिर इस शर्त के बाद मिली राहत
जयपुरPublished: Feb 15, 2024 06:52:11 pm
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा राजधानी की सड़कों पर निकले। मकसद था, यह देखना कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालना हो रही है या नहीं। इसी क्रम में, उप मुख्यमंत्री को एक ऐसा बाइक सवार मिला, जो बिना हेलमेट सड़कों पर जा रहा था।
जयपुर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा राजधानी की सड़कों पर निकले। मकसद था, यह देखना कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालना हो रही है या नहीं। इसी क्रम में, उप मुख्यमंत्री को एक ऐसा बाइक सवार मिला, जो बिना हेलमेट सड़कों पर जा रहा था। डिप्टी सीएम ने उसे रोका और सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने की हिदायत दी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने शख्स को हेलमेट पहनाया और कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। घर में खुशहाली रहेगी। खुद पालन करें और दूसरों के इसके लिए जागरुक करें।