डिप्टी सीएम के बेटे का रील विवाद, आया खबर में नया अपडेट, परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला

आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता है. इस चाहत में लोग कई तरह के कंटेंट बनाकर शेयर करते हैं. लेकिन कुछ लोगों के लिए वायरल होना जी का जंजाल बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे के साथ. चिन्मय बैरवा का एक रील जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, बवाल हो गया.
कुछ दिनों पहले चिन्मय कुमार बैरवा और कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसमें दोनों को बिना सीट बेल्ट लगाए तेज रफ़्तार में जीप दौड़ाते देखा गया. वीडियो के वायरल होते ही दोनों नेताओं के गले में ये फ़ांस बन गई. वीडियो में पुलिस पीछे एस्कॉर्ट करती नजर आई थी. वायरल होते ही इस वीडियो के आधार पर कार्यवाई शुरू कर दी गई.
लगाया था जुर्मानाजैसे ही सोशल मीडिया पर ये रील शेयर हुआ, वायरल हो गया. इसी के साथ इसपर एक्शन का दौर भी शुरू हो गया. वीडियो देखने के बाद परिवहन विभाग ने गाड़ी का चालान काट दिया था. मंत्री ने सात घर का चालान भरा था. गाड़ी चला रहे चिन्मय पर रैश ड्राइविंग और बिना सीट बेल्ट कार चलाने का आरोप है. सबसे बड़ी बात ये है कि चिन्मय बैरवा के पिता इस मामले में अपने बेटे को बचाते नजर आए. पहले उन्होंने अपने बेटे को नाबालिग बताया. जबकि चिन्मय 27 अप्रैल को ही अट्ठारहवां जन्मदिन मना चुके हैं.
अब आया ऐसा अपेडटइस मामले को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. मॉडिफाइड कार का रजिस्ट्रेशन तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. जिला परिवहन अधिकारी ने गाड़ी का आरसी निलंबित किया. बता दें कि गाडी कार्तिकेय भरद्वाज के नाम से रजिस्टर है. हालांकि, वायरल वीडियो में गाड़ी चिन्मय बैरवा चला रहे थे.
Tags: Instagram Post, Khabre jara hatke, Rajasthan news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 13:06 IST