National

Rau’s IAS Haadsa: दिल्‍ली में कोचिंग सेंटर के खिलाफ एक्‍शन शुरू, अवैध बेसमेंट को सील करने पहुंची MCD की टीम – old rajendra nagar rau ias haadsa action begin against coaching center illegal basement mcd team launch sealing drive

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली के ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके में UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले एक कोचिंग सेंटर में शनिवार देर शाम अचानक से पानी घुस गया. इस हादसे में 3 होनहार छात्रों की मौत हो गई. इस घटना के बाद शासन से प्रशासन तक में खलबली मच गई. इसके बाद दिल्‍ली सरकार ने हादसे के लिए जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. राव आईएस स्‍टडी सर्किल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर के मालिक और को-ऑर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया गया है. अब दिल्‍ली नगर निगम (MCD) ने उन कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो नियमों को ताक पर रखकर बेसमेंट का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

ओल्‍ड राजेंद्र इलाके में यूपीएसएसी सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाने वाले कई कोचिंग सेंटर्स हैं. ऐसे ही एक नामी कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्‍टडी सर्किल में शनिवार 28 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से पानी घुस गया. उस दौरान बेसमेंट में कई छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इससे पहले की वे कुछ समझ सकते बेसमेंट में लगातार घुसते पानी की चपेट में आ गए. इस हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई. इस घटना के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक पर सवाल उठने लगे. दिल्‍ली नगर निगम की मेयर ने इस मामले में हाईलेवल कमेटी का गठन कर तत्‍काल कार्रवाई के निर्देश दिए.

Rau’s IAS Haadsa: आज शाम से शुरू हो सकता है MCD का बुलडोजर एक्‍शन, रडार पर कई अवैध बिल्डिंग

MCD की सीलिंग ड्राइवकोचिंग सेंटर में हादसा होने के बाद दिल्‍ली सरकार के साथ ही MCD को भी कड़ी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. अब MCD ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्‍ली नगर निगम की टीम रविवार 28 जुलाई 2024 को राजेंद्र नगर इलाके में पहुंची. निगम की टीम वैसे कोचिंग सेंटर के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई शुरू की है, जो बेसमेंट का इस्‍तेमाल नियमों को ताक पर रखकर कर रहे हैं. बता दें कि अब MCD ने अवैध बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर MCD की टीम कई कोचिंग सेंटर में पहुंची है.

बेसमेंट का गलत इस्‍तेमालराव आईएएस स्‍टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि राव कोचिंग सेंटर ने बेसमेंट के इस्‍तेमाल का लाइसेंस दूसरे काम के लिए ले रखा था. बेसमेंट का स्‍टोरेज के तौर पर इस्‍तेमाल की बात कही गई थी, जबकि बेसमेंट में लाइब्रेरी होने की बात सामने आई है. यह नियमों का सरासर उल्‍लंघन है. अब बेसमेंट के गलत इस्‍तेमाल को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है.

Tags: Delhi Government, Delhi MCD, Delhi news

FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 20:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj