Entertainment
13 साल में कामयाबी की 'तमन्ना',15 में डेब्यू, आज है 120 करोड़ की मालकिन
कहते हैं जीवन में अगर कुछ सोचों और उसे पूरा करने के लिए सारी मेहनत लगा दो तो सफलता जरूर मिलती है. इसलिए तो कहा जाता है कोशिश करने वालों की हार नहीं होती… इस एक्ट्रेस पर ये लाइन बिलकुल फिट बैठती है. फिल्मी दुनिया में छोटी उम्र में ही कदम रखा, फिल्में फ्लॉप हुई, लेकिन हार नहीं मानी. बॉलीवुड के बाद साउथ में ट्राई किया और करियर पटरी पर आ गया. आज ये एक्ट्रेस साउथ ही नहीं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.