चोट के बावजूद ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम दिन कर सकते हैं बल्लेबाजी: कोच

Last Updated:July 26, 2025, 23:52 IST
भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पुष्टि की है कि चोटिल ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं. पंत को फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी है.ऋषभ पंत चोट के बावजूद बल्लेबाजी कर सकते हैं.नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पुष्टि की है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अगर जरूरत पड़ी तो मैनचेस्टर में चौथे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट के अंतिम दिन बल्लेबाजी करेंगे. पंत को टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद से दाहिने पैर में चोट लगी थी, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था.
उन्हें छह हफ्ते आराम की सलाह दी गई है, और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने उन्हें विकेटकीपिंग न करने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी है. कोटक ने शनिवार को चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ऋषभ पंत कल बल्लेबाजी करेंगे.” भारत की पहली पारी में पंत 38 रन पर बल्लेबाजी करने आए और टीम के स्कोर में 16 और रन जोड़े, जिसमें जोफ्रा आर्चर के खिलाफ एक बड़ा छक्का भी शामिल था.
कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने लगभग बेहतरीन पारियों के साथ टीम को संभाला. गिल ने 78 (167) रन बनाए जबकि राहुल ने 87 (210) रन बनाए और दोनों ने मिलकर टीम को स्टंप्स तक 174/2 पर पहुंचाया. हालांकि, टीम अभी भी 137 रन पीछे है और ड्रॉ के लिए जितने भी योगदान मिल सकें.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecricket
Ind vs Eng 4th Test: क्या 5वें दिन ऋषभ करेंगे बैटिंग? कोच ने दिया बड़ा अपडेट