तलाक के बावजूद परेशान करती है EX वाइफ, शिखर धवन ने सुनाई टॉर्चर की कहानी, अपनी दर्द भरी दास्तां

Last Updated:February 17, 2025, 10:43 IST
Shikhar Dhawan Divorce: आयाशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर धवन ने अपनी बदली हुई जिंदगी और उसकी चुनौतियों पर खुलकर बात की. बताया कि वह अपने बेटे जोरावर को कितना मिस करते हैं.
शिखर धवन अपने बेटे से एक साल से बात नहीं कर पाए हैं.
हाइलाइट्स
अपने बेटे से बात करने को तड़प रहे शिखर धवनतलाक के बावजूद पूर्व पत्नी से परेशान शिखर धवनकहा- मुझे ब्लॉक कर दिया, बेटे से बात करने नहीं देते
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने तलाक के बाद अपनी संघर्ष भरी जिंदगी का हाल बयान किया है. ‘गब्बर’ ने बताया कि कैसे उन्हें अपने बेटे जोरावर से बात करने नहीं दी जाती. शिखर की माने तो उन्हें अपने इकलौती संतान से मिले दो साल और उसकी आवाज सुने एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है.
2023 में हुआ था तलाकआपको याद होगा कि धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने 11 साल की शादी के बाद अक्टूबर 2023 में तलाक ले लिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में धवन ने बताया कि उन्हें अपने बेटे से सभी तरह के वर्चुअल संवाद से रोक दिया गया है, लेकिन वह उन्हें हर कुछ दिनों में मैसेज भेजते रहते हैं.
IPL 2025 Full Schedule: 22 मार्च को KKR और RCB के बीच ओपनिंग मैच, 25 मई को फाइनल, यहां देखें पूरा शेड्यूल
‘मुझे ब्लॉक कर दिया गया’शिखर धवन ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वह खुश और स्वस्थ रहे. मैं उसे हर 3-4 दिन में मैसेज करता हूं, भले ही मुझे ब्लॉक कर दिया गया हो. यह मुश्किल है, लेकिन आप इसके साथ जीना सीख जाते हैं।’
बीवी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोपशिखर धवन ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी, जिनकी पिछली शादी से दो बेटियां भी हैं. दिल्ली की एक अदालत ने धवन का तलाक मंजूर करते हुए कहा था कि उन्हें उनकी पत्नी द्वारा मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था, जिन्होंने उन्हें कई साल तक उनके बेटे से अलग रखा. अदालत ने कहा कि आयशा ने इन आरोपों का खंडन नहीं किया या अपना पक्ष रखने में असफल रहीं.
IPL 2025 का आया शेड्यूल, मुंबई इंडियंस के मैच कब और किस दिन, यहां देखें पूरी डिटेल्स
नहीं मिल पाई बेटे की कस्टडीइस बीच शिखर धवन के लिए झटके वाली बात ये रही कि शिखर धवन को जोरावर की स्थायी कस्टडी नहीं मिली. कोर्ट ने उन्हें मुलाकात का अधिकार दिया और भारत-ऑस्ट्रेलिया में ‘उचित अवधि’ के लिए वीडियो कॉल की अनुमति दी, जहां उनकी पूर्व पत्नी रहती हैं.
2024 में लिया क्रिकेट से संन्याससाल 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा के बाद धवन रिटायर्ड खिलाड़ियों वाली टी-20 लीग में खेलते हैं. धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं. 2013 से 2022 के बीच उन्होंने 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 17 सेंचुरी ठोकी. वह 2013 में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा थे और आखिरी बार दिसंबर 2022 में भारत के लिए खेले थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 18:47 IST
homecricket
तलाक के बावजूद परेशान करती है EX वाइफ, शिखर धवन ने सुनाई टॉर्चर की पूरी कहानी