‘वो अपने घर जाकर…’, ‘धुरंधर’ की सफलता के बावजूद लाइमलाइट से दूर डायरेक्टर आदित्य धर, राकेश बेदी ने बताई वजह

Last Updated:December 12, 2025, 23:45 IST
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. क्रिटिक्स और ऑडियंस फिल्म की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं. अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर दूर-दूर तक नहीं दिख रहे हैं. इस पर राकेश बेदी ने खुलासा किया है कि आदित्य ‘धुरंधर’ की सफलता के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं. उन्हें दिखावा पसंद नहीं है.
ख़बरें फटाफट
रणवीर सिंह और आदित्य धर के साथ राकेश बेदी. )(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @therakeshbedi)
मुंबई. निर्देशक आदित्य धर इन दिनों रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. आदित्य के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन, आर माधवन और संजय दत्त अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच, राकेश बेदी ने बताया कि आदित्य धर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद कर रहे हैं.
राकेश बेदी ने फिल्मीग्यान को दिए इंटरव्यू कहा, “इस साल ‘धुरंधर’ इतनी बड़ी हिट है, और अभी तो बस शुरुआत है. ये तो आधी फिल्म है, आधी तो बाकी है. लेकिन वो लाइमलाइट में है ही नहीं. वो किसी को इंटरव्यू नहीं दे रहा, बात नहीं कर रहा. वो अपने घर जाकर बैठ गया है. वो अपने परिवार के साथ है. वो ऐसा नहीं है कि ‘ओह, मैंने ये कर दिया, वो कर दिया…’ वो शो ऑफ करने में बिजी नहीं है, वो ऐसा कुछ नहीं कर रहा.”
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं, ‘धुरंधर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सातवें दिन फिल्म ने 27 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका भारत में कुलकलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म ने गुरुवार को 29.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे पूरे हफ्ते इसकी मजबूत और लगातार परफॉर्मेंस देखने को मिली.
View this post on Instagram



