National
22 trains route changed two canceled after north east express accident | Bihar Train Accident: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डीरेल होने के बाद बदला 22 ट्रेनों का रूट, दो कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

North East Express derail: नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस का एक्सीडेंट का असर डीडीयू से पटना के बीच की लगभग चार दर्जन ट्रेनों पर पड़ा है।
Bihar Train Accident: दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रात 9.35 बजे बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डीरेल हो गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हो गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल बताएं जा रहे हैं। वहीं, हादसा का असर डीडीयू से पटना के बीच की लगभग चार दर्जन ट्रेनों पर पड़ा है। एक तरफ घटना के बाद जहां दो ट्रनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, करीब दो दर्जन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।