जिस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे देवानंद, कभी उसी को जड़ दिया था थप्पड़, देखती ही रह गई थीं विलेन नानी
नई दिल्ली. दिग्गज अभिनेता देव आनंद फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे हैंडसम स्टार थे, जिनके लिए लड़कियां जान दे दिया करती थीं. लेकिन वो उस दौर की टॉप एक्ट्रेस सुरैया पर फिदा थे. लेकिन एक्ट्रेस की नानी ने कभी दोनों एक नहीं होने दिया. एक बार तो कुछ ऐसा हुआ कि देवानंद ने सुरैया को थप्पड़ तक जड़ दिया था.
हिंदी सिनेमा के वो सुपरस्टार जिनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां बेताब रहती थीं. लेकिन जिस देव आनंद पर लाखों लड़कियां मर-मिटने को तैयार थीं, वे उस दौर की जानी मानी एक्ट्रेस सुरैया से प्रेम करते थे. साल 1948 में देव और सुरैया की पहली मुलाकात फिल्म ‘विद्या’ के सेट पर हुई थी. सुरैया की खूबसूरती और सादगी देख देव पहली नजर में ही उन्हें दिल दे बैठे थे. फिर आखिर ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने सुरैया को थप्पड़ जड़ दिया था.
सुपरस्टार पिता ने दी थी फिल्म न करने की सलाह, बेटे ने डेब्यू कर जीता अमिताभ बच्चन का दिल, सादगी की है मिसाल
जड़ दिया था थप्पड़देव आनंद सुरैया से बहुत प्यार करते थे. दोनों शादी करने के लिए भी तैयार थे. लेकिन सुरैया की नानी को उनका ये रिश्ता पसंद नहीं था. दोनों के बीच एक बार ये भी तय हुआ कि दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे.धर्म, मजहब और परिवार की चिंता से परे दोनों की मोहब्बत देखते ही देखते बढ़ती ही जा रही थी. लेकिन सुरैया कोर्ट मैरिज नहीं कर पाईं और बार बार समझाने हुए एक बार देवानंद ने उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था. लेकिन बाद में अपनी गलती का अहसास होने के बाद देवानंद ने सुरैया से माफी भी मांगी थी.
सुरैया के लिए लुटा दी थी बड़ी रकमजब देवानंद की फिल्म अफसर पर काम किया जा रहा था, तब इस फिल्म को देवानंद के भाई चेतन आनंद नहीं डायरेक्ट प्रोड्यूसर किया था. फिल्म की हीरोइन सुरैया थीं और हीरो देवानंद थे. रिपोर्ट के अनुसार, देव आनंद चाहते थे कि सुरैया अफसर की नायिका हों, लेकिन नानी ने काम ने करने के लिए फीस डबल बता दी थी. लेकिन साइन करने के लिए देवानंद ने उन्हें डबल फीस दी थी. उस वक्त उनकी नानी देखती ही रह गई थी. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
बता दें कि जब देवानंद ने सुरैया को थप्पड़ मारा था तो बाद में पछतावा करते हुए उन्होंने एक्ट्रेस को मनाने के लिए अपने हाथ से बनाई हुई एक पेंटिंग गिफ्ट की थी. लेकिन नानी के डर से सुरैया उसका कोई जवाब नहीं दे सकी थीं. गौरतलब है के देवानंद और सुरैया कभी नहीं मिल पाए थे. दोनों की मोहब्बत का दर्दनाक अंत हुआ था.
Tags: Bollywood news, Dev Anand, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 12:20 IST