Rajasthan
वरिष्ठ नागरिक को तीर्थ यात्रा करवाएगा देवस्थान विभाग, 16 तारीख को होगी रवाना

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने लोकल-18 को बताया कि इस योजना के तहत जवाई बांध रेलवे स्टेशन से 200, पाली रेलवे स्टेशन से 176 और भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन से 400 यात्री, कुल 776 यात्री ट्रेन में सवार होंगे. ये सभी यात्रियों को तीनों रेलवे स्टेशनों पर समय पर पहुंचना अनिवार्य है.