Devdas fame singer Shreya ghoshal created history at the age of 16 with bairi piya song sanjay leela bhansali mother discovered her voice
मुंबई. ‘बैरी पिया बड़ा बेदर्दी…’ ये पढ़कर आपको अदाएं बिखेरती हुई ऐश्वर्या राय बच्चन याद आ गई होंगी. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) में ‘पारो’ के किरदार ने हर दर्शको अपना बना लिया था. फिल्म तो सफल रही ही थी, इसके गाने भी लोगों के दिल में बस गए थे. हर गाने की एक अलग खासियत थी और फिल्म के गानों ने लंबे समय तक चार्टबस्टर्स में जगह बनाई थी. फिल्म का ‘बैरी पिया’ गाना कई मायनों में खास था. ना सिर्फ ऐश्वर्या के लिए बल्कि इसके गाने वाली सिंगर के लिए भी. आइए, सॉन्ग ऑफ दि वीक में इस गाने पर बात करते हैं…
प्रकाश रंजीत कपाड़िया और भंसाली लिखित फिल्म ‘देवदास’ साल 2002 में 23 मई को रिलीज हुई थी. शरत चंद्र चटोपाध्याय के नोवेल पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया. फिल्म के तीनों मुख्य कलाकारों शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या के किरदारों को लोगों ने प्यार किया. फिल्म के गीत संगीत ने इसे सफल बनाने में खास भूमिका अदा की थी. फिल्म के लिए आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
संजय लीला भंसाली की मां ने ढूंढी थी प्रतिभा
निर्देशक संजय की मां लीला भंसाली का इस फिल्म की लीड गायिका से कनेक्शन है. दरअसल, लीला भंसाली ने श्रेया घोषाल को ‘सा रे गा मा पा’ में गाते सुना था. उन्हें श्रेया की आवाज इतनी पसंद आई की बेटे को इस पर विचार करने के लिए कहा. भंसाली ने भी मां की बात का मान रखा और श्रेया की आवाज सुनी और उन्हें भी पसंद आई. जब फिल्म ‘देवदास’ की प्लानिंग चल रही थी तो उन्होंने श्रेया से सम्पर्क किया और ‘देवदास’ में उन्हें मौका दिया.

(instagram/shreyaghoshal)
‘पारो’ की आवाज को बनाया खास
श्रेया घोषाल ने अपने इंटरव्यूज में कई बार कह चुकी हैं कि यह फिल्म उनके कॅरियर के लिए कई मायनों में खास हैं. भंसाली सर ने उनके कॅरियर को नया आयाम दिया था. फिल्म में ‘पारो’ की आवाज के सभी गाने श्रेया ने गाने थे. ‘सिलसिला ये चाहत का..’, ‘बैरी पिया…’, ‘डोला रे डोला…’ ने श्रेया को खास पहचान दी थी. ‘बैरी पिया..’ को श्रेया ने उदित नारायण के साथ गाया था.
‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार…’ गीतकार शैलेंद्र ने लिखा था कालजयी गीत, दिलचस्प है इस गाने का किस्सा

(instagram/shreyaghoshal)
सिर्फ 16 साल की थीं श्रेया
12 मार्च 1984 को जन्मी श्रेया ने गाने की मेकिंग को लेकर अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें गाने को रिहर्सल करके फाइनल एक बार गाने के लिए कहा गया था. उन्होंने आंखें बंद करके एक टेक में ही पूरा गाना गा दिया था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह सबको इतना अच्छा लगेगा. भंसाली ने पहले ही टेक में इस गाने को फाइनल कर दिया था. जब श्रेया ने इस फिल्म के लिए पहला गाना रिकॉड किया था तो वे सिर्फ 16 साल की थीं. इस गाने ने बाद में कई अवॉर्ड अपने नाम किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aishwarya rai bachchan, Devdas, Sanjay leela bhansali, Shreya Ghoshal
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 07:09 IST