Devendra Singh Rana and Surjit Singh resign from National Conference

जम्मू-कश्मीर में देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई हैं।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले दो बड़े नेताओं देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा जम्मू संभाग में पार्टी के अध्यक्ष थे। जबकि सुरजीत सिंह सलाथिया सरकार में मंत्री रह चुके हैं। दोनों नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
Jammu & Kashmir: National Conference leader and former minister Surjit Singh Slathia resigns from the primary membership of the party
— ANI (@ANI) October 10, 2021
जानकारी के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दोनों नेताओं के इस्तीफे के स्वीकार कर लिया है। इसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया कल बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में BJP में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राणा के बदले स्वर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए थे। संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला व उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात भी की थी।