अजमेर के देवमाली गांव को मिला बेस्ट टूरिस्ट विलेज का अवार्ड, उपराष्ट्रपति की मौजूदगी में मिला सम्मान

रतन गोठवाल/अजमेर: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में ब्यावर जिले के मसूदा उपखंड के देवमाली गांव को “बेस्ट टूरिस्ट विलेज” का अवार्ड प्रदान किया गया. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भारत राज गुर्जर, सरपंच पूजा गुर्जर और अन्य स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित थे.
देवमाली गांव की विशेषताएंअरावली की पहाड़ियों में स्थित देवमाली गांव 3,000 बीघा में फैला है और इसका नाम भगवान देवनारायण के नाम पर रखा गया है. यहां कोई पक्का घर नहीं है, और गांव में कुछ सख्त परंपराएं निभाई जाती हैं, जैसे कि मांस, मछली और शराब का सेवन वर्जित है. नीम की लकड़ी जलाना और केरोसिन का उपयोग भी यहां प्रतिबंधित है. गांव के प्राकृतिक आकर्षण में पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर भी शामिल है.
पुरस्कार की घोषणाराजस्थान के देवमाली गांव को बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित करने की घोषणा 27 सितंबर को की गई थी. इस पुरस्कार के तहत गांव को सम्मानित किया गया है.
रूरल टूरिज्म पर डॉक्यूमेंट्रीपर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर उत्सव कौशल ने देवमाली पर आधारित एक रूरल टूरिज्म डॉक्यूमेंट्री लॉन्च की थी. यह डॉक्यूमेंट्री तत्कालीन उपखंड अधिकारी और वर्तमान में एडीए के उपायुक्त भरतराज गुर्जर के निर्देशन में बनाई गई थी. इसमें देवमाली के वास्तविक ग्रामीण जनजीवन और वहां पर्यटन की संभावनाओं को दर्शाया गया, जिसके आधार पर गांव का चयन बेस्ट टूरिस्ट विलेज के तौर पर किया गया.
बॉलीवुड में भी चर्चा मेंदेवमाली गांव हाल ही में बॉलीवुड फिल्म “जौली एलएलबी 3” की शूटिंग के कारण भी सुर्खियों में रहा. फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, और अभिनेत्री हुमा कुरैशी सहित अन्य कलाकारों ने इस गांव में शूटिंग की.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 17:54 IST