प्रयागराज जाने वाली फ्लाइटों के किराए में भारी बढ़ोतरी, श्रद्धालुओं को चुकाना पड़ रहा महंगा किराया

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 10:41 IST
Udaipur News : यात्रियों को इस अतिरिक्त लागत से राहत देने के लिए सरकार को एयरलाइंस कंपनियों पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है. महाकुंभ या पर्यटन सीजन के दौरान किराया नियंत्रित करने की नीति लागू की जानी चा…और पढ़ें
ऐरोप्लेन रेंट
हाइलाइट्स
प्रयागराज जाने वाली फ्लाइटों के किराए में भारी बढ़ोतरी.महाकुंभ के कारण हवाई किरायों में 100-120% तक वृद्धि.सरकार को एयरलाइंस पर नियंत्रण की आवश्यकता.
उदयपुर : महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार हवाई यात्रा के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.एयरलाइंस कंपनियों द्वारा किरायों में मनमानी बढ़ोतरी की गई है, जिससे उदयपुर, जयपुर, दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को सामान्य दिनों की तुलना में 100 से 120% तक अधिक खर्च करना पड़ रहा है.
वाया जयपुर, दिल्ली और मुंबई किराया दोगुनाउदयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान नहीं है, इसलिए यात्री जयपुर, दिल्ली या मुंबई होकर प्रयागराज जाते हैं वाया जयपुर यात्रा का किराया सामान्य दिनों में 18 से 22 हजार रुपये होता था, जो अब 33 से 48 हजार रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह, वाया दिल्ली या मुंबई होते हुए प्रयागराज जाने का किराया दोगुने से अधिक बढ़कर 56 हजार से 1.10 लाख रुपये तक पहुंच गया है.
26 फरवरी तक जयपुर, दिल्ली और मुंबई के किराए में उछालउदयपुर से जयपुर जाने वाली फ्लाइट का किराया 26 फरवरी तक 13 हजार से 18 हजार रुपये हो गया है, जबकि सामान्य दिनों में यह 5 से 8 हजार रुपये के बीच रहता था। इसी तरह, उदयपुर-दिल्ली फ्लाइट का किराया 9 हजार से 15 हजार रुपये तक बढ़ गया है.मुंबई के लिए भी यह 12 हजार से 17 हजार रुपये तक पहुंच गया है.
फ्लाइट किराए की तुलनामहाकुंभ के कारण मांग बढ़ी, एयरलाइंस ने बढ़ाए किराए एविएशन एक्सपर्ट अशोक जोशी के अनुसार, हवाई किरायों में पिछले डेढ़ महीने से लगातार वृद्धि हो रही है.महाकुंभ के कारण प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है, जिससे एयरलाइंस कंपनियों ने किराया दोगुना तक बढ़ा दिया है.
पर्यटन सीजन में किराया सामान्य रूप से 70 से 80% तक बढ़ता है, लेकिन इस बार महाकुंभ के कारण किराया अभूतपूर्व स्तर तक पहुंच गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च के पहले सप्ताह से किरायों में गिरावट आने की उम्मीद है.
नीति की आवश्यकता, यात्रियों की जेब पर भारी बोझयात्रियों को इस अतिरिक्त लागत से राहत देने के लिए सरकार को एयरलाइंस कंपनियों पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है. महाकुंभ या पर्यटन सीजन के दौरान किराया नियंत्रित करने की नीति लागू की जानी चाहिए, ताकि यात्रियों को अनावश्यक वित्तीय बोझ न उठाना पड़े.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 10:41 IST
homerajasthan
प्रयागराज जाने वाली फ्लाइटों के किराए में बढ़ोतरी, चुकाना पड़ रहा महंगा किराया