दिल्ली कालकाजी मंदिर में भक्त लगा रहे थे मां के जयकारे, अचानक फैल गया करंट और फिर…

नवरात्रि में दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है. नवरात्रि के प्रारंभ से ठीक पहले बुधवार की रात को नवरात्रि के शुभ प्रारंभ से ठीक पहले देवी मां के दर्शन को आए भक्त मां के जयकारे लगा रहे थे तभी अचानक मंदिर में करंट फैल गया. जिसकी चपेट में कुछ भक्त आ गए और मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. इस हादसे में परिवार के साथ दर्शन को आए एक 9वीं के छात्र की मौत हो चुकी है.
साउथ ईस्ट डीसीपी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि पुलिस को बुधवार रात को 12 बजकर 40 मिनट पर जानकारी मिली कि रामप्याऊ और लोटस टेंपल के बीच पॉइंट पर कुछ भक्त मंदिर में इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क में आ गए हैं और घायल हो गए हैं. लिहाजा मौके पर पहुंची पुलिस ने पीसीआर वैन और ईआरवी की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही उस जगह की इलेक्ट्रिक सप्लाई को बंद किया गया. इतना ही नहीं मौके पर बीएसईएस स्टाफ, क्राइम टीम और फॉरेंसिक स्टाफ को भी बुलाया गया.
ये भी पढ़ें
व्रत में कब और कितनी बार खाना चाहिए, एक बार फलाहार करने से घटता है वजन? डाइटीशियन से जानें
जांच करने पर पता चला कि नवरात्रि की तैयारियों के लिए लगाई गईं हेलोजन लाइट के इंस्टॉलेशन के लिए जो वायर इस्तेमाल किया गया था वह अचानक टूट गया और लोहे की रैलिंग के संपर्क में आ गया. जिससे वहां करंट फैल गया.
इस हादसे में एक व्यक्ति करंट लगने और बाकी 6 भगदड़ मचने से घायल हो गए. लिहाजा चार घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जबकि तीन को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जिनमें से सफदरजंग अस्पताल में 9वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की करंट की वजह से मौत होने की जानकारी मिली.
मृतक की पहचान गाजियाबाद के बहरामपुर थाना, बालाजी एन्क्लेव कॉलोनी निवासी मयंक पुत्र राम कुमार शर्मा के रूप में की गई है. मयंक गाजियाबाद के ही ग्रीनफील्ड एकेडमी स्कूल में 9वीं का छात्र था और परिवार के साथ कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आया था.
फिलहाल बाकी सभी घायल खतरे से बाहर हैं और इलाके में इलेक्ट्रिक सप्लाई को रिपेयर करने के बाद कालकाजी मंदिर में दर्शन शुरू कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
खाना कम खाने से वाकई बढ़ती है उम्र, क्या कहती है साइंस?
Tags: Delhi news, Delhi news today, Delhi news updates, Kalkaji assembly result u05a051, Navratri festival
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 21:06 IST