Rajasthan
Devotees Will Soon Get Bisalpur Water In Two Temples Of Jaipur Rajasthan | जल्द ही राजस्थान के इस जिले के दो मंदिरों को मिलने वाली है सौगात…
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 02:49:27 pm
गोविंददेवजी मंदिर और खोले के हनुमान मंदिर में भक्तों को अब पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा।
जयपुर। गोविंददेवजी मंदिर और खोले के हनुमान मंदिर में भक्तों को अब पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा। जलदाय विभाग ने गोविंददेवजी मंदिर में एक लाख लीटर क्षमता के जलाशय के निर्माण व अन्य कार्यों के लिए लिए 99.43 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। साथ ही खोले के हनुमान मंदिर में डेढ़ लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय व एक लाख लीटर के स्वच्छ जलाशय निर्माण के लिए 96.14 लाख की स्वीकृति दी है। दोनों परियोजनाओं पर 2 करोड़ खर्च होंगे।