देवरानी ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा, जेठानी को एक ही वार में उतार डाला मौत के घाट, देखकर पूरा गांव रह गया सन्न

Last Updated:April 03, 2025, 07:42 IST
Kota News : कोटा में दिल को दहला देने वाली वारदात में एक देवरानी ने अपनी जेठानी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. हत्या के बाद आरोपी देवरानी फरार हो गई है. पुलिस उसकी तलाश मे…और पढ़ें
मृतका के बेटे ने बताया कि चाची ने जमीन के बंटवारे को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
हाइलाइट्स
कोटा में देवरानी ने जेठानी की हत्या की.हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.आरोपी देवरानी फरार, पुलिस तलाश में जुटी.
कोटा. कोटा के चेचट थाना इलाके में एक महिला ने जमीनी विवाद के चलते अपनी जेठानी की हत्या कर दी. आरोपी महिला ने कहासुनी के बाद गुस्से में आकर पत्थर मारकर अपनी जेठानी का सिर फोड़ दिया. घायल जेठानी को तुरंत चेचट अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज के बाद झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना चेचट थाना इलाके के आलोद गांव में सामने आई है.
चेचट थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आलोद गांव में देवरानी मोड़ी बाई ने जेठानी शांति बाई (65) पत्नी नंदकिशोर के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इस घटना में शांति बाई की मौत हो गई है. परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है. शांति बाई के बेटे दिनेश ने बताया कि हमारा खेतीबाड़ी का काम है. इन दिनों खेतों में काम चल रहा है.
खेत में लहूलुहान पड़ी मिली महिलाउसकी मां सुबह-सुबह ही खेत चली जाती थी. बुधवार को सुबह खेत में काम करने वाले कैलाश का फोन आया कि तुम्हारी मां खेत पर पड़ी हुई है. उसके सिर से खून बह रहा है. दिनेश ने बताया कि इस सूचना पर वह तत्काल खेत पहुंचा. वहां उसकी मां लहूलुहान हालत में पड़ी थी. वह उसे लेकर चेचट अस्पताल पहुंचा. फिर वहां से झालावाड़ जिला अस्पताल ले गया. लेकिन मां को बचा नहीं पाया.
देवरानी ने जेठानी के सिर में दे मारा पत्थरदिनेश का आरोप है कि सुबह खेत पर मां और चाची का झगड़ा हुआ था. जमीन बंटवारे को लेकर चाची मोड़ी बाई ने गाली-गलौज की और फिर मां के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. फिर वहां से फरार हो गई. इस हमले में मां का सिर फट गया और काफी खून बह गया. इससे उसकी मौत हो गई. जमीन के विवाद में हुई शांति बाई की हत्या के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पूरा गांव इस वारदात से सन्न रह गया. थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंपेगी.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 07:42 IST
homecrime
देवरानी ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा, जेठानी को एक ही वार में मार डाला