Religion
Devshayani Ekadashi 2023 shubh muhurt puja vidhi vrat katha paran time | Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी 29 जून को, यह है कथा, पूजा मुहूर्त और पारण का समय
भोपालPublished: Jun 25, 2023 09:49:58 pm
देवशयनी एकादशी 29 जून को है, इस दिन भगवान विष्णु की माता लक्ष्मी के साथ पूजा करनी चाहिए और नियम पूर्वक व्रत रखकर दान दक्षिणा आदि देने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइये जानते हैं देवशयनी एकादशी का समय, पारण समय और कथा..
29 जून को देवशयनी एकादशी पर व्रत कथा और पारण समय आदि
आषाढ़ शुक्ल एकादशी देवशयनी एकादशी के नाम से जानी जाती है। इसे हरिशयनी एकादशी और पद्मा एकादशी भी कहते हैं। इसी दिन से मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं, हालांकि इस दौरान पूजापाठ चलता रहता है। मान्यता है कि इस दिन से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और भगवान शिव संसार का संचालन करते हैं। चार माह बाद कार्तिक महीने में जब देव उठनी एकादशी के दिन से मांगलिक कार्य शुरू होते हैं।