DGP-IGP conference in Jaipur from 5 January, avoid going from these routes during VVIP movement | डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस 5 जनवरी से जयपुर में, वीवीआईपी मूवमेंट के लिए रोका जाएगा ट्रैफिक…इन मार्गों पर जाने से बचें

DGP-IGP Conference In Jaipur :ऑल इंडिया डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस 5 से 7 जनवरी तक झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगी। देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
DGP-IGP Conference In Jaipur : जयपुर। ऑल इंडिया डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस 5 से 7 जनवरी तक झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगी। देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। ऐेसे में वीवीआईपी आगमन के लिए शहर यातायात पुलिस एयरपोर्ट से जेडीए चौराहा तक (जेएलएन मार्ग), भवानी सिंह रोड, 22 गोदाम सर्कल से राममंदिर, राजभवन, 22 गोदाम सर्कल से परिवहन आयुक्त कार्यालय सहकार मार्ग तथा अंबेडकर सर्कल से विधायक आवास (विधानसभा के पास) तक के मार्ग का उपयोग करेगी। इन मार्गों पर जब वीवी आईपी मूवमेंट होगा, तब कुछ समय के लिए सामान्य यातायात रोका जाएगा। हालांकि, अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों का आवगमन जारी रहेगा।