राजस्थान की कला और संस्कृति का प्रतीक है शेखावाटी की चुनड़ी, फैशन इंडस्ट्री में भी मिल रही पहचान, ये है इसकी कीमत

Last Updated:May 11, 2025, 13:34 IST
शेखावाटी की चुनड़ी वस्त्र राजस्थान की कला और संस्कृति का प्रतीक है. यह अपनी अनूठी डिजाइन और इसे बनाने की कला के लिए यह बहुत प्रसिद्ध जाती है. यह चुनड़ी मुख्य रूप से ढ़ूंढ़ाड़ और शेखावाटी क्षेत्र में बनाई जाती ह…और पढ़ेंX

शेखावाटी की चुनड़ी
शेखावाटी की चुनड़ी वस्त्र राजस्थान की कला और संस्कृति का प्रतीक है. यह अपनी अनूठी डिजाइन और इसे बनाने की कला के लिए यह बहुत प्रसिद्ध जाती है. यह चुनड़ी मुख्य रूप से ढ़ूंढ़ाड़ और शेखावाटी क्षेत्र (झुंझुनू, सीकर और चुरू) में बनाई जाती है. इसकी खासियत इसकी बोल्ड और ज्यामितीय पैटर्न वाली डिजाइन है, जिसमें लाल, पीला, नीला और हरे जैसे चटक रंगों का प्रयोग होता है. इसमें बंधेज (टाई-डाई) और लहरिया पैटर्न भी देखने को मिलते हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.
शेखावाटी की चुनरी मुख्य रूप से राजस्थान में पहनी जाती है, खासकर ग्रामीण महिलाओं द्वारा. यह शादी-ब्याह, त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहनने का प्रमुख परिधान है. इसके अलावा, यह पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है और अब इसे फैशन इंडस्ट्री में भी पहचान मिल रही है. पहले के मुकाबले इसकी मांग काफी बढ़ी है, क्योंकि लोग पारंपरिक डिजाइनों की ओर वापस लौट रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और हस्तशिल्प मेलों के जरिए इसकी बिक्री बढ़ी है, जिससे कारीगरों को अच्छा मुनाफा हो रहा है.
ऐसे बनती है चुनड़ीचुनड़ी बनाने की प्रक्रिया कठिन और लंबी है. पिछले एक दशक से चुनड़ी बनाने का काम करने वाले कालू राम ने बताया कि इसे बनाने के लिए पहले कपड़े को ब्लीच करके सफेद किया जाता है, फिर उस पर डिजाइन बनाकर रंगाई की जाती है. बंधेज तकनीक में कपड़े के कुछ हिस्सों को धागे से बांधकर रंग डाला जाता है, जिससे खूबसूरत पैटर्न बनते हैं. इसे हाथ से बनाया जाता है, जिसमें कई दिन लग जाते हैं.
क्वालिटी और डिजाइन पर तय होती है कीमत उन्होंने बताया कि शेखावाटी चुनड़ी की कीमत इसकी क्वालिटी और डिजाइन पर निर्भर करती है. साधारण चुनरी 300-500 रुपये में मिल जाती है, जबकि हाथ से बनी बारीक कढ़ाई वाली और डिजाइन वाली चुनरी 2000-5000 रुपये या उससे भी अधिक की हो सकती है. यह पारंपरिक कला न केवल राजस्थान की संस्कृति को दर्शाती है, बल्कि स्थानीय कारीगरों की आजीविका का भी महत्वपूर्ण साधन है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान की कला और संस्कृति का प्रतीक है शेखावाटी की चुनड़ी, जानें कीमत



