सिल्वर स्क्रीन पर 4 गुना मचेगा ‘धमाल’, अजय देवगन-रितेश देशमुख की मूवी इस दिन देगी दस्तक, मेकर्स ने किया ऐलान

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. रितेश देशमुख भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह मूवी एक मई को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस बीच अजय देवगन की एक और सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘धमाल 4’ को लेकर गुड न्यूज है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब इसे लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
खबर है कि अजय देवगन की ‘धमाल 4’ को अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने खुद फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, अंजलि आनंद समेत कई एक्टर्स नजर आ रहे हैं.
अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्मइस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हंसने के लिए तैयार हो जाइए. धमाल 4 अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी. पागलपन देखना न भूलें.’ पिछले महीने अजय देवगन ने फिल्म के बारे में फैंस के साथ एक अपडेट शेयर किया था और ‘धमाल 4’ के पहले शेड्यूल के पूरा होने की घोषणा की थी.
मुंबई में शूट हुआ था फिल्म का पहला शेड्यूलअजय देवगन ने अरशद वारसी, जावेद जाफरी, अंजलि आनंद, संजय मिश्रा और संजीदा शेख के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘पागलपन वापस आ गया है. धमाल 4′ की धमाकेदार शुरुआत, पहला शेड्यूल पूरा, मुंबई का शेड्यूल शुरू. हंसी का दंगल शुरू हो गया.’
साल 2007 में शुरू हुई थी फ्रेंचाइजी यह फ्रेंचाइजी 7 सितंबर 2007 को आई ‘धमाल’ फिल्म से शुरू हुई थी. अब तक इस फिल्म के दो सीक्वल बने. ‘डबल धमाल’ में कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत की एंट्री हुई थी. तीसरी फिल्म ‘टोटल धमाल’ साल 2019 में रिलीज हुई. इसमें नए कलाकारों के तौर पर अनिल कपूर, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित शामिल हुए थे.
(फोटो साभार: Instagram@tseriesfilms)
अजय देवगन भी हैं फिल्म के प्रोड्यूसरमालूम हो कि अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘धमाल 4’ का डायरेक्शन इंद्र कुमार कर रहे हैं और इसका निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने किया है.
—- Polls module would be displayed here —-
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मेंवर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन के पास इन दिनों कई फिल्में हैं. ‘धमाल 4’ के अलावा वह ‘मां’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी ‘दे दे प्यार दे 2’ इस साल सितंबर में रिलीज हो सकती है. इसमें अजय और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन भी नजर आएंगे. इसके अलावा अजय देवगन पास फिल्म ‘रेंजर’ भी है.