Covid Vaccine Politics Cm Ashok Gehlot Gajendra Singh Shekhawat – ‘ वैक्सीन पॉलिटिक्स ‘-गजेंद्र शेखावत बोले राजस्थान में वेक्सीन की बर्बादी का खेल खेला जा रहा है

राजस्थान में चल रही ‘वैक्सीनेशन पॉलिटिक्स’ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी एंट्री ले ली है। शेखावत ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान में वेक्सीन की बर्बादी का खेल खेला गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डोजेज खराब होने के आंकड़ों को गलत बताया था, मगर 17 जिलों में 5 फीसदी से 40 फीसदी डोज बर्बाद हुई है जो मुख्यमंत्री के बयान की कलई खोलते हैं। जनता इन कृत्यों के लिए कभी माफ नहीं करेगी।
जयपुर।
राजस्थान में चल रही ‘वैक्सीनेशन पॉलिटिक्स’ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी एंट्री ले ली है। शेखावत ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान में वेक्सीन की बर्बादी का खेल खेला गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डोजेज खराब होने के आंकड़ों को गलत बताया था, मगर 17 जिलों में 5 फीसदी से 40 फीसदी डोज बर्बाद हुई है जो मुख्यमंत्री के बयान की कलई खोलते हैं। जनता इन कृत्यों के लिए कभी माफ नहीं करेगी।
शेखावत ने कहा कि अब तक राज्यों को 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन दी जा चुकी है। जल्द ही वैक्सीन का उत्पादन 30 करोड़ डोज प्रति महीना हो जाएगी और नवंबर तक 18 से बड़ी उम्र के सभी लोगों को डोज लग जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के निर्माण, ट्रायल और उपयोगिता को लेकर कांगेस ने राजनीति की। वैक्सीन को पार्टी और व्यक्ति से जोड़ा गया। आज वेक्सीन न होने पर यही लोग रुदाली रुदन कर रहे हैं।पूरी दुनिया भारत की वैक्सीन की स्वीकार्यता कर रही है, मगर राजस्थान में उसी वैक्सीन की बर्बादी का तांडव किया जा रहा है। मैं सीएम से पूछना चाहता हूं कि यदि कोरोना के आपदा में पीएम मोदी ने भारत मे वैक्सीन उत्पादन न किया होता तो देशवासियों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता।
राजस्थान में ही कैसे खराब हुए वेंटिलेटर
शेखावत ने कहा कि कोरोना की भयावहता को रोकने में हम कामयाब हुए हैं। केंद्र ने संसाधनों को विकसित करने के लिए चिकित्सा व्यवस्था को सशक्त करने का आग्रह किया था। अगर राजस्थान इसकी तैयारी कर लेता तो ये हालात नहीं होते। पीएम केयर्स फंड से जो वेंटिलेटर राजस्थान को भेजे गए थे। दूसरे राज्यों में इनका उपयोग किया। मगर राजस्थान में वेंटिलेटर को लेकर राजनीति की गई। केंद्र को बताया गया कि 1500 वेंटिलेटर को इंस्टॉल कर लिया गया है, जबकि यह झूठ था। मीडिया में बताया गया कि वेंटिलेटर कबाड़ में पड़े हैं।
जनता को और ज्यादा दर्द होगा
राजस्थान सरकार के पांच साल तक चलने के सवाल शेखावत ने कहा कि मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं और ना ही इसमें विश्वास करता हूं, लेकिन सरकार पांच साल तक चली तो जनता को और ज्यादा दर्द होगा। शेखावत ने कहा कि प्रदेश में अपराध बेलगाम हो चुके हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं। झूठे एनकाउंटर किए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना कुप्रबंधन से ध्यान भटकाने के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार पर झूठे प्रहार करने की कोशिश की जा रही है।
सीएम का बयान पेनिक फैलाने वाला
शेखावत ने सीएम के तीसरी लहर में बच्चों को लेकर दिए गए बयान को पेनिक फैलाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं भी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है। यह डर खड़ा करने का सीएम ने अक्षम्य अपराध किया है।
सरकार अस्तित्व में आई तब से विग्रह
शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार अस्तित्व में आई तब से विग्रह है। इनके बीच मनभेद और मतभेद है, ये राजस्थान की जनता की दुर्दशा का कारण है। जनता के हितों को लेकर काम करने के बजाय सरकार विग्रह से जूझने के साथ अपने अस्तित्व को बनाए रखने पर फोकस कर रही है। इस सरकार ने भीलवाड़ा मॉडल पर अपनी पीठ को इतना थपथपाया किया पीठ में दर्द हो रहा होगा।